Tuesday, March 8, 2022

Weather Forecast Update: इन 3 राज्यों में अगले 2 दिनों में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Forecast Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने तीनों राज्यों के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) भी जारी किया है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (NWFC) के अनुसार, पूर्वी हवाओं की एक द्रोणिका (ट्रफ रेखा) केरल के तट से लेकर दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कोंकण तट तक जा रही है। इससे पूर्वी व पश्चिमी हवाओं का मिलन हो रहा है। ये भी पढ़ें- India-China Standoff: भारत-चीन के बीच 11 मार्च को होगी 15वें दौर की बातचीत, सीमा विवाद से जुड़े मुद्दों को सुलझाने की होगी कोशिश मौसम विभाग ने कहा कि 8 से 10 मार्च तक महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान एवं पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। आईएमडी ने कहा कि आठ एवं नौ मार्च को उत्तर मध्य महाराष्ट्र और लगे हुए मराठवाड़ा के इलाकों में कुछेक स्थानों पर मूसलधार बारिश भी सकती है। पढ़ें- IMD का ताजा फोरकास्ट - आईएमडी के मुताबिक, 8-10 मार्च के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। - मौसम विभाग ने कहा कि 8 और 9 मार्च को उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और 9 मार्च को इससे सटे मराठवाड़ा में अलग-अलग ओलावृष्टि की संभावना है। इन राज्यों में बारिश की चेतावनी - मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के अनुसार, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में अगले दो दिनों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन इलाकों में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश भी हो सकती है। साथ ही आंधी-तूफान भी आने की संभावना है। - RMC ने कहा कि अगले दो दिनों में मुंबई में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। - अगले 5 दिनों के दौरान केरल एवं माहे में और अगले 3 दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। - अगले दो दिनों के लिए तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। IMD ने तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और कश्मीर घाटी सहित हिमालयी क्षेत्र के लिए 8 से 10 मार्च तक बारिश, आंधी और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RsVD2Kt
via

No comments:

Post a Comment