Tuesday, March 15, 2022

Taking Stock |बाजार की तेजी पर लगी लगाम, निफ्टी 16700 के नीचे हुआ बंद, जानिए बुधवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल

सेंसेक्स-निफ्टी आज 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए इसके साथ ही पिछले 5 दिनों की तेजी थमती नजर आई। आज के कारोबार में ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। बाजार ने आज मिलेुजुले ग्लोबल संकेतों के बीच पॉजिटिव नोट के साथ शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही अपनी सारी बढ़त गंवा कर नेगेटिव जोन में चला गया। दोपहर के कारोबार में बिकवाली का दबाव बढ़ता नजर आया । इसकी वजह चीन में कोविड -19 के लगातार बढ़ते मामले रहे। इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध और यूएस फेड की आगामी मीटिंग के कारण भी बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। हालांकि अंतिम कारोबारी घंटे में बाजार में आज कुछ रिकवरी देखने को मिली लेकिन अंतत: यह लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.17 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 55,776.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 208.30 अंक यानी 1.23 फीसदी टूटकर 16,663.00 के स्तर पर बंद हुआ। Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि गैस इंपोर्ट को रोकने के साथ ही रूस पर नए कारोबारी और वित्तीय प्रतिबंधों की वजह से दुनियाभर के इक्विटी बाजारों में आज गिरावट देखने को मिली। हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच किसी समझौते के उम्मीद चलते पिछले कुछ दिनों से बाजार में सुधार आ रहा था। यह सुधार आज फिर खटाई में पड़ गया। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार कमोडिटी की कीमतों में नरमी की वजह से तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच यूएस फेड की मीटिंग के पहले दुनियाभर के बाजार दबाव में दिख रहे हैं। इस बात की उम्मीद है कि एफओएमसी जल्द ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान कर सकता है। जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि जब तक निफ्टी 16500-16400 के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी हुई है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,900-16,950 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं अगर निफ्टी 16,400 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 16,350-16,300 की तरफ जा सकती है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बाजार वोलेटाइल बना रह सकता है ऐसे में डे ट्रेडर्स के लिए लेबल आधारित रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी। IPO News:दुबई की सरकारी पानी और बिजली वितरण कंपनी DEWA ने लॉन्च किया अपना आईपीओ, जानिए अहम बातें LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक डार्क क्लाउड कवर बनाया। क्योंकि इसको डेली चार्ट पर 200DMA के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। निचले छोर पर इसको फॉलिंग चैनल के अपर बैंड पर सपोर्ट मिलता नजर आया। जिसको देख कर लगता है कि निफ्टी जब तक 16,640 के स्तर पर मजबूती से टिका रहता है तब तक इसमें मजबूती बनी रहने की संभावनाएं हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,900-17,000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AGZRMgQ
via

No comments:

Post a Comment