Sunday, March 13, 2022

Stock Market: सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, RIL और Infosys को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप (Market Valuation Last Week) में बीते सप्ताह 1,91,434.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस सप्ताह सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं। शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ ICICI बैंक का मार्केट वैल्यूएशन (Market Valuation) नीचे आया। इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप बढ़ा बीते सप्ताह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,216.49 अंक या 2.23 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 385.10 अंक या 2.37 प्रतिशत के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited, RIL) का मार्केट वैल्यूएशन 49,492.7 करोड़ रुपये बढ़कर 16,22,543.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इन्फोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 41,533.59 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,66,447.27 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह TCS (Tata Consultancy Services) का मार्केट वैल्यूएशन 27,927.84 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 13,31,917.43 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 22,956.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,81,586.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध, डोमेस्टिक इन्फ्लेशन और फेडरल रिजर्व के महत्वपूर्ण फैसले से इस सप्ताह तय होगी शेयर बाजारों की दिशा बीते सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Limited) की मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) 17,610.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,204.13 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक की 16,853.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,74,463.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इन कंपनियों को हुआ नुकसान भारतीय स्टेट बैंक (SBI Valuation) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 7,541.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,19,813.73 करोड़ रुपये रहा। वहीं, बजाज फाइनेंस का कैपिटलाइजेशन 5,308.61 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,00,014.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा HDFC ने सप्ताह के दौरान 2,210.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,04,421.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट वैल्यूएशन 7,023.32 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,71,047.52 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर रहा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AsoeUtl
via

No comments:

Post a Comment