Friday, March 4, 2022

Russia-Ukraine conflict: स्टील की कीमतों में 5000 प्रति टन तक का उछला, सप्लाई में आ रही भारी दिक्कत

घरेलू स्टील उत्पादन कंपनियों ने होट-रोल्ड क्वाइल (HRC) और टीएमटी बार (TMT bar) की कीमतों में 5,000 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी कर दी है। पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के चलते सप्लाई चेन की दिक्कत बढ़ गई है जिसके कारण स्टील की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और उम्मीद है कि इस संघर्ष के और गंभीर होने के साथ ही कीमतों में और बढ़ोतरी आएगी। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब प्रति टन HRC की कीमत 66,000 होगी जबकि प्रति टन TMT bars की कीमत 65000 होगी। इंडस्ट्रीज ने जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच की यह लड़ाई सप्लाई चेन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिक्कतें पैदा कर रही है जिससे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी आ रही है। बता चलें कि Coking coal 500 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। Coking coal की कीमत में पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में 20 फीसदी की बढ़ोतरी आ चुकी है। यह भी पढ़े - NSE co-location scam: CBI ने एनएसई के अधिकारियों से की पूछताछ, सेबी एक्शन में देरी पर हो रही जांच बता दें कि Coking coal का स्टील इंडस्ट्री में भटियो को चलाने में बड़ी मात्रा में उपयोग होता है और इसकी जरुरत विदेशी आयात से पूरी होती है। भारत में सबसे बड़ी मात्रा में Coking coal ऑस्ट्रेलिया से आता है। उसके बाद साउथ अफ्रीका, कनाडा और यूएस भारत की Coking coal की जरुरत पूरी करती है। Tata Steel के सीईओ और एमडी T V Narendran से पूछा गया है कि पूर्वी यूरोप के इस संघर्ष का स्टील सहित भारत के घरेलू स्टील पर क्या असर होगा तब उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों स्टील के एक्सपोर्टर होने के साथ ही इससे संबंधित कच्चे माल की भी बड़े आपूर्ति करता है जिसमें Coking coal और नैचुरल गैस कच्चे माल शामिल है।रूस और यूक्रेन के संघर्ष के चलते इनकी सप्लाई से संबंधित दिक्कतें पैदा होगा। जिसकी मार पूरी दुनिया को झेलनी पड़ेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aeHIpkc
via

No comments:

Post a Comment