Sunday, March 20, 2022

Paytm का शेयर जा सकता है 450 रुपये से नीचे, ऐसे ग्लैमरस IPO से रहें दूर : राम कल्याण मेदुरी

जमा वेल्थ (Jama Wealth) के सीईओ राम कल्याण मेदुरी ने इनवेस्टर्स को पेटीएम (Paytm) जैसे ग्लैमरस IPO से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का अभी तक कोई स्पष्ट बिजनेस मॉडल नहीं है और रिटेल इनवेस्टर को इस पर स्पष्टता हासिल करने और समझने में अभी वक्त लगेगा। Paytm का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 70 फीसदी टूट चुका है। मेदुरी ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। इक्विटी कंपनियों के लिए फंड जुटाना होगा मुश्किल मेदुरी ने कहा, “तब तक यह स्टॉक 450 रुपये (मैक्वायरी का अनुमान) के लक्ष्य से नीचे जा सकता है। कुल मिलाकर हम ऐसे ग्लैमरस IPO से दूर रहते हैं, क्योंकि प्रमोटर्स के बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं।” उन्होंने कहा, ग्लोबल सेंट्रल बैंक्स के लिक्विडिटी सोखने के लिए दरें बढ़ाने की शुरुआत करने के साथ इक्विटी कंपनियों के लिए नए राउंड के तहत फंड जुटाना मुश्किल हो सकता है, जिससे वे ज्यादा एग्जिट्स यानी निवेश निकालने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। Multibagger Stock : 8 साल में 10 हजार रुपये बना दिए 6 लाख, अब क्यों सुर्खियों में आया यह केमिकल स्टॉक ट्रेडर्स पोजिशन लेकर उठा सकते हैं फायदा जमा वेल्थ के सीईओ ने कहा, मार्केट न्यूक्लियर वार के खतरे और यूएस फेड के सख्त रूख के चलते पहले ही कमजोर हो चुका है। ट्रेडर्स पोजिशन लेकर आगे होने वाले घटनाक्रमों का फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। उन्हें लगता है कि फेड के दबाव, या चीन का रूस को समर्थन, या दरों में तेज बढ़ोतरी से एक बार फिर गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। मेदुरी ने अपना 23 साल का करियर इंफोसिस से शुरू किया था, जहां वह आखिर में हैदराबाद फिनटेक वर्टिकल के हेड थे। उन्होंने कई फॉर्च्यून 100 कंपनियों के साथ उनके इनवेस्टमेंट और इंश्योरेंस बिजनेस टेक्नोलॉजी स्ट्रैटजीस पर नजदीक से काम किया था। बाद में वह आईसीआईसीआई ग्रुप में सीआईओ और फिर पूनावाला फिनकॉर्प में ग्रुप सीआईओ भी रहे। अनुमान से ज्यादा हो सकती है रेट हाइक जिओपॉलिटिकल टेंशन (geopolitical tensions) और रूस पर प्रतिबंधों के देखते हुए यूएस फेड द्वारा दरों में बढ़ोतरी से जुड़े सवाल पर मेदुरी ने कहा, रूस-यूक्रेन जंग से पहले ही अमेरिका में खासी ज्यादा थी और अब खासी बढ़ने का खतरा है। इसलिए दरों में बढ़ोतरी होगी। अब फेड ने कहा कि दिसंबर की मीटिंग के अनुमान की तुलना में अब ज्यादा रेट हाइक हो सकती हैं।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/P5MyWmJ
via

No comments:

Post a Comment