Tuesday, March 29, 2022

ONGC OFS: ऑयल कंपनी ONGC का ऑफर फॉर सेल आज लॉन्च हो सकता है, सरकार 5% स्टेक बेचने की तैयारी में

सरकार आज ऑयल कंपनी ONGC का ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च कर सकती है। CNBC Awaaz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इसमें अपनी 5% हिस्सेदारी बेच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ONGC में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। ICICI सिक्योरिटीज और मॉर्गर स्टैनली इस डील के बैंकर नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार 29 मार्च को BSE पर ONGC के शेयर 3% गिरकर 171.05 रुपए पर बंद हुए हैं। पिछले हफ्ते CAG (Comptroller and Auditor General of India) ने कहा था कि पिछले चार साल में 11,276 करोड़ रुपए का 38 लाख टन कच्चे तेल का नुकसान हुआ है। इसकी वजह है कि ONGC के वेस्टर्न ऑफशोर फील्ड्स में वाटर इंजेक्शन योजना से कम रहा। वॉटर इंजेक्शन के मायने  हैं कि कुंओं से तेल निकालने के लिए उनमें पानी डालना पड़ता है। CAG ने गुरुवार को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने कुओं से तेल निकालने के लिए पानी डाला था। Hero Motocorp पर इनकम टैक्स की रेड में 1000 करोड़ का घोटाला मिला, शेयर फिसला मुंबई तट से दूर ONGC के पुराने तेल के कुओं से अब प्रोडक्शन कम हो गया है। इनमें मुंबई हाई, नीलम और हीरा फील्ड्स शामिल हैं। इन कुंओं से बाकी तेल निकालने के लिए पानी डालना पड़ता है। जनवरी 2022 तक केंद्र सरकार ने शेयर बेचकर और डिविडेंड के जरिए 45,485.87 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। फिस्कल ईयर 2022 का विनिवेश का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि 2022 के बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस टारगेट को घटाकर 78,000 करोड़ रुपए कर दिया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BaTnfkF
via

No comments:

Post a Comment