Saturday, March 5, 2022

Mother Dairy Price Hike: अमूल और पराग के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाया दूध का दाम, दिल्ली-NCR में यह होगी नई कीमत

Mother Dairy Price Hike: अमूल और पराग दूध के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी अपने दूध का दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। Mother Dairy ने रविवार 6 मार्च से अपने दूध का दाम प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि दिल्ली-NCR में उसके दूध कल से प्रति लीटर 2 रुपये महंगे बिकेंगे। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में भी यह बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने इससे पहले 11 जुलाई 2021 को अपने दूध का दाम बढ़ाया था। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, "खरीद की लागत (किसानों की दी जाने वाली राशि), फ्यूल की लागत और पैकेजिंग मैटेरियल की लागत बढ़ने के चलते मदर डेयरी 6 मार्च से दिल्ली-NCR में अपने दूध के दाम प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने को मजूबर है।" बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। रविवार से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 59 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो अभी तक 57 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह टोन्ड दूध के पैकेट की कीमत बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर, जबकि डबल टोन्ड वाले दूध के पैकेट की कीमत बढ़कर 43 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। यह भी पढ़ें- पिछले 6 कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 3000 अंक टूटा, जानिए निवेशकों को कितना हुआ नुकसान मदर डेयरी के काउ मिल्क दूध के पैकेट की कीमत 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं टोकन मिल्क यानी वेंडिंग मशीन से ली जाने वाली दूध की कीमत 44 रुपये से बढ़कर 46 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, "कंपनी विभिन्न इनपुट लागतों में बढ़ोतरी का अनुभव कर रही है, जो कई गुना बढ़ गई है। इन लागत में बढ़ोतरी का केवल आंशिक बोझ ग्राहकों पर डाला जा रहा है। मदर डेयरी के दूध की कीमतों में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है, जो लागत और फूड इंफ्लेशन में देखी गई बढ़ोतरी से कम है।" अमूल और पराग ने भी बढ़ाए हैं दाम इससे पहले 1 मार्च को अमूल ने भी अपने सभी दूध के दाम प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने अपने गोवर्धन ब्रांड के काउ मिल्स दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/X5fKxea
via

No comments:

Post a Comment