Saturday, March 12, 2022

IPL 2022: विराट कोहली की जगह फाफ डु प्लेसिस संभालेंगे RCB की कमान

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका की नेशनल टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को अपना नया कप्तान चुना है। डु प्लेसिस, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक खिलाड़ी हैं। विराट कोहली की तरफ से एक दशक के बाद फ्रैंचाइज़ी के लिए अपनी नेतृत्व भूमिका पर समय देने का फैसला करने के बाद डु प्लेसिस एक स्पष्ट पसंद थी, जिसके दौरान उनका ट्रॉफी ड्राफ्ट खत्म नहीं हुआ था। उन्हें RCB ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा था और पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं। Mithali Raj: महिला वर्ल्ड कप में मिताली राज ने रचा नया इतिहास, सबसे ज्यादा मैचों में की कप्तानी डू प्लेसिस को टीम के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा और डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन ने यहां एक वर्चुअल प्रोग्राम में कैप सौंपी। 2020 में सभी फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी छोड़ने वाले डु प्लेसिस ने कहा, "मैं इस अवसर के लिए तहे दिल से आभारी हूं। मैंने बहुत सारे IPL खेले हैं और खेल की गतिशीलता को समझता हूं। विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना कोई छोटी बात नहीं।" डु प्लेसिस ने कहा, "मैं घरेलू खिलाड़ियों के अद्भुत अनुभव पर बहुत ज्यादा भरोसा करूंगा। हमें विराट कोहली के रूप में खेल का महान लीडर मिला है।" डु प्लेसिस का मैच रिकॉर्ड 37 साल के डु प्लेसिस ने अब तक IPL में 100 मैच खेले हैं, जिसमें 131 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2935 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल के IPL विजेता अभियान में CSK के लिए 633 रन बनाए। उनकी घोषणा के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने कहा था कि वह T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। कोहली 2011 से टीम का नेतृत्व कर रहे थे और टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2016 में आया, जिसमें वे उपविजेता रहे। डु प्लेसिस के नेतृत्व में RCB IPL 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/haLxsNZ
via

No comments:

Post a Comment