Thursday, March 24, 2022

Heatwave Alert: कल से इन राज्यों में झेलनी पड़ेगी प्रचंड गर्मी और लू की मार, IMD ने बारिश की भी जारी की चेतावनी

Heatwave And Rainfall Warning: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लोगों को 25 से 28 मार्च तक भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश की संभावना है। IMD ने कहा कि कुछ राज्यों में रविवार तक लू चलने की संभावना है। दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मार्च महीने में ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी (Heat) की तपिश तेज होने लगी है। ये भी पढ़ें- LNG की कीमतों में अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक 37% की हुई बढ़ोतरी, पेट्रोलियम मंत्री ने संसद में दी जानकारी लोगों को मार्च में ही मई-जून की गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी और सताएगी। दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मुंबई समेत कई राज्यों में अभी से ही मई-जून महीने जैसी गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी का चढ़ा पारा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। बारिश की भविष्यवाणी - अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है। जबकि अगले दो दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है। - अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में बारिश होगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक में अगले 2 दिनों के दौरान अलग-अलग इलाकों में गरज एवं बिजली गिरने की संभावना है। तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश की संभावना है। - अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। 24-26 मार्च के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और 24 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज/बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है। 24-25 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। - IMD के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है। जबकि 25 मार्च को इस क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली भी गिरेगी। हीटवेव की चेतावनी - 25 से 28 मार्च के दौरान सौराष्ट्र-कच्छ में और 26-28 मार्च के दौरान गुजरात के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होगी और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। - मौसम विभाग ने बताया कि 25-27 मार्च के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में, जबकि 26 और 27 मार्च 2022 को गुजरात के कई अन्य जिलों के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च के महीने में बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ने की संभावना है। हिमपात की भविष्यवाणी आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IqMepBQ
via

No comments:

Post a Comment