Tuesday, March 22, 2022

HDFC Securities ने Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो स्टॉक पर दी खरीदारी की सलाह, 3 महीने में बढ़ेंगे शेयर के भाव

डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयर में रेक्टैंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखा है। ये स्टॉक 14 जनवरी 2022 को हाल ही में उच्च स्तर बनाने के बाद यह 250 स्तरों के पास करेक्ट हुआ और रुका हुआ है। जो कि वीकली चार्ट पर मजबूत डिमांड जोन की तरफ संकेत देता है। घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा कहा है। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये स्टॉक हाल ही में डेली टाइम फ्रेम पर रैक्टैंगल पैटर्न से ब्रेक हुआ है जो बताता है कि इस स्टॉक में पिछला अपट्रेंड फिर से शुरू हो सकता है। इसके अलावा यह अपने अहम सपोर्ट लेवल से उछला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा “डेल्टा कॉर्प के स्टॉक ने भी डेली चार्ट पर बोलिंगर बैंड के लोअर बैंड के पास मल्टीपल सपोर्ट लिया है। डेली चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (Relative strength index (RSI) (14) ने 40 के स्तर का सपोर्ट लिया है और अब यह ऊपर की ओर चढ़ रहा है। एमएसीडी (MACD (moving average convergence divergence) हिस्टोग्राम पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस देखा गया है। " Dealing Rooms Check: जानें किस बैंकिंग स्टॉक और स्टील स्टॉक में आज ब्रोकरेजेस ने कराई दमदार खरादारी, शेयर्स में दिखेगी तेजी ब्रोकरेज फर्म ने डेल्टा कॉर्प के शेयरों पर तीन महीने की अवधि के लिए 332-350 रुपये के लक्ष्य के लिए इसमें खरीदारी की रेटिंग दी है। इसमें इन्होंने 284 रुपये पर स्टॉप लॉस भी रखा है। डेल्टा कॉर्प का स्टॉक एक वर्ष की अवधि में स्टॉक में 75% से अधिक तेजी दिखा चुका है। वहीं साल 2022 में अब तक (ईयर-टू-डेट या YTD) में 17% से अधिक बढ़ा है। डेल्टा कॉर्प लिमिटेड भारत में कैसीनो (लाइव, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन) गेमिंग के कारोबार में है। ये कंपनी 1990 में एक कपड़ा और रियल एस्टेट कंसल्टेंसी कंपनी के रूप में शुरू की गई थी। बाद में कंपनी ने कैसीनो गेमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे विविध सेक्टर्स में भी कारोबार करना शुरू किया। बीएसई पर हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार भारतीय दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में क्रमशः 4.31% और 3.18% हिस्सेदारी है। (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CtvOogn
via

No comments:

Post a Comment