आज बाजार में 5 दिनों की तेजी पर लगाम लगता नजर आया। मेटल, ऑयल एंड गैस और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी 16700 के नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.17 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 55,776.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 208.30 अंक यानी 1.23 फीसदी टूटकर 16,663.00 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल One97 Communications (Paytm) | CMP: Rs 589 | आज यह शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते शनिवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नए ग्राहक जोड़ने से रोक लगा दी, जिसके बाद सोमवार को पेटीएम (Paytm) के शेयर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब 70 फीसदी नीचे कारोबार करते हुए देखे गए। इस बीच पेटीएम ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के शुरुआती दो महीने के आंकड़ों के साथ अपने ऑपरेशन प्रदर्शन पर एक अपडेट शेयर किया। फिनटेक कंपनी ने कहा कि उसने सबसे ज्यादा मासिक लोन डिसबर्सल हासिल किया है और उसके पेमेंट बिजनेस में टिकाऊ ग्रोथ नजर आ रही है। Indiabulls Housing Finance | CMP: Rs 155.05 | आज यह शेयर 3 फीसदी भागा। समीर गहलोत ने इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस से अपने पद से 14 मार्च को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैंने कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। 14 मार्च 2022 को मैं इस पद से मुक्त होने के लिए अपना इस्तीफा सब्मिट कर रहा हूं। उन्होंने इस पत्र में आगे लिखा है कि मैंने अपने प्रमोटर कंपनियों के जरिए हाल ही में कंपनी में 11.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। वर्तमान में मेरे पास कंपनी की 9.71 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसको मैं अपने पास एक पब्लिक शेयर होल्डर के तौर पर बनाए रखना चाहता हूं। जिससे की कंपनी की भविष्य की ग्रोथ में मेरी भी भागीदारी रहे। यह भी पढ़े- PLI scheme| मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स जैसी 95 कंपनियों को मिली मंजूरी, सरकार के निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा के मिले प्रस्ताव Mahindra & Mahindra | CMP: Rs 760.90 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी की बांग्लादेश स्थिति शाखा Mahindra Susten Bangladesh Private Limited (MSBPL) को भंग करने का निर्णय लिया गया है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में जोश देखने को मिला। RITES | CMP: Rs 251.20 | आज इस शेयर में भी 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी के बोर्ड ने 27.5 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। इस तीसरे अंतरिम डिविडेंड के एलान के साथ ही कंपनी अब तक वित्त वर्ष 2022 में कुल 713.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर लाभांश का एलान कर चुकी है। तीसरी अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2022 होगी। Godrej Properties | CMP: Rs 1,464 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। Godrej Properties ने सूचित किया है कि उसने हरियाणा के सोनीपत शहर में भी अपने कारोबार की शुरुआत कर दी है। उसने सोनीपत में करीब 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस खबर के चलते 15 मार्च यानी आज के शुरुआती कारोबार में Godrej Properties का स्टॉक करीब 2 फीसदी भागा। इस बारे में जारी प्रेस विज्ञपत्ति में Godrej Properties ने कहा है कि इस परियोजना के तहत 10 लाख स्कवायर फीट plotted residential डेवलपमेंट होगा। यह प्रोजेक्ट साइट सोनीपत के तमाम नए बननेवाले एजुकेशनल और इंडस्ट्रियल हब के करीब है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7N29eqK
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment