Monday, March 21, 2022

Asian Granito राइट इश्यू के जरिये जुटाएगी 500 करोड़ रुपये, फाइल किए ड्राफ्ट पेपर

Asian Granito : एशियन ग्रेनिटो ने सोमवार को 500 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से अपने राइट इश्यू (rights issue) के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और एनएसई पर शेयर 3.15 फीसदी की मजबूती के साथ 111.35 रुपये पर बंद हुआ। ड्राफ्ट पेपर फाइल करने के साथ कंपनी ने अपने मेगा एक्सपैंशन प्लान का भी उल्लेख किया है। एक्सपेंशन प्लान पर काम करेगी कंपनी Asian Granito ने नई गठित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के तहत मोरबी, गुजरात में अत्याधुनिक विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के जरिये जीवीटी टाइल्स, सैनिटरीवेयर और एसपीसी फ्लोरिंग सेगमेंट्स जैसे वैल्यू एडेड लग्जरी सरफेसेस और बाथवेयर सेगमेंट में मेगा एक्सपेंशन प्लान का उल्लेख किया है। Multibagger stock : इस शेयर ने एक साल में दिया 600% रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट करेगी कंपनी बड़े ब्रांड के रूप में स्थिति होगी मजबूत एशियन ग्रेनिटो के चेयरमैन और एमडी कमलेश पटेल ने कहा, “इन सेगमेंट्स में मेगा एक्सपेंशन प्लान और कई रणनीतिक पहलों को गति देने के लिए बोर्ड ने राइट इश्यू के जरिये 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी किए जाने को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित योजनाओं के व्यावसायीकरण के साथ, एजीएल एक एकीकृत लग्जरी सर्फेसेज और बाथवेयर सॉल्युशंस ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करेगी और अल्प से मध्यम अवधि में ग्रुप का मार्जिन बढ़ेगा।” Multicap schemes : इन स्कीम्स ने एक साल में दिया 35% तक का शानदार रिटर्न, जानिए डिटेल पिछले महीने बोर्ड ने दी थी मंजूरी पिछले महीने, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऑफर और इलिजिबल इक्विटी शेयरहोल्डर्स को राइट इश्यू के जरिये 500 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। बोर्ड ने इश्यू के प्राइस, रेश्यो, रिकॉर्ड डेट का फैसला करने, मॉनिटरिंग एजेंसी की नियुक्ति आदि के लिए एक राइट इश्यू कमेटी का गठन किया था।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Dyj7rfx
via

No comments:

Post a Comment