Tuesday, February 8, 2022

Paytm के शेयरों की चमक क्या जल्द बढ़ने वाली है?

पेटीएम (Paytm) में विश्लेषकों का भरोसा लौट रहा है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों को खरीदने की सलाह देने वाले विश्लेषकों की संख्या बढ़ रही है। पेटीएम देश का पहला डिजिटल पेमेंट स्टार्टअप है। पेटीएम के शेयर पिछले साल नवंबर में स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट हुए थे। उसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट दिखी है। इस हफ्ते पेटीएम के शेयर खरीदने की सलाह देने वाले विश्लेषकों की संख्या बढ़कर चार हो गई। इस साल की शुरुआत में यह संख्या सिर्फ 2 थी। कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह देने वाले विश्लेषकों की संख्या अब भी 3 है। इसका मतलब है कि पहली बार पेटीएम के शेयरों में निवेश की सलाह देने वाले विश्लेषकों की संख्या इसे बेचने की सलाह देने वाले विश्लेषकों की संख्या से ज्यादा हो गई है। यह भी पढ़ें : Yes Bank के ARC में हिस्सेदारी खरीदने के लिए JC फ्लावर्स और Cerberus Capital ने जमा कराई बोली पेटीएम के दिसंबर तिमाही के नतीजों ने मार्केट को सरप्राइज किया है। इसके बाद गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक मनीष अदुकिया ने इस पर अपनी रेटिंग न्यूट्ल से बदलकर 'बाय' कर दी है। कंपनी के शेयर के लिए 1,460 रुपये का टार्गेट दिया है। इसकी मतलब है कि इस शेयर में करीब 50 फीसदी की तेजी दिख सकती है। हालांकि, इससे पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को ज्यादा राहत मिलने वाली नहीं है। पेटीएम के आईपीओ ने इन्वेस्टर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। लिस्टिंग के बाद से शेयर की वैल्यू आधा से ज्यादा गिर चुकी है। खराब प्रदर्शन वाले नए शेयरों में पेटीएम का पॉजिशन जोमैटो के बाद है। पेटीएम के शेयर 19 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट हुए थे। कंपनी ने 2150 रुपये की दर से इन्वेस्टर्स को शेयर एलॉट किए थे। इसके मुकाबले शेयर 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,955 रुपये पर लिस्ट हुए थे। 20 फीसदी गिरने के बाद कंपनी शेयर में लोअर सर्किट लग गया था। तब से शेयरों में कमजोरी का रुख जारी है। मंगलवार को पेटीएम का शेयर 2.05 फीसदी गिरकर 937.90 रुपये पर बंद हुआ।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mTncXJQ
via

No comments:

Post a Comment