Monday, February 7, 2022

Gainers & Losers: हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, आज इन शेयरों पर रही सबसे ज्यादा हलचल

आज बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, हेल्थकेयर , रियल्टी और कैपिटल गुड्स स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी टूटकर 57,621.19 केस्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल Interglobe Aviation | CMP: Rs 2,161 | आज के कारोबार में यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। तीसरी तिमाही में InterGlobe Aviation को 129.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। लगातार 7 तिमाही लॉस उठाने के बाद कंपनी मुनाफे में आई है। दिसंबर तिमाही में इंडिगो ने 129.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल 2020 की दिसंबर तिमाही में इंडिगो को 621.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। दिसंबर, 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 89 फीसदी बढ़कर 9294.77 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,909.98 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में इंडिगा को 327 करोड़ रुपये के लॉस का अनुमान जताया गया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8503 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। Tata Steel | CMP: Rs 1,184.95 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। कंपनी का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 159% बढ़कर 9573 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3697 करोड़ रुपए था। जबकि एक तिमाही पहले टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,918 करोड़ रुपए था। देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 45% बढ़कर 60,783 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 41,935 करोड़ रुपए थी। CLSA ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट 1820 रुपये दिया है। इसी तरह जेपी मॉर्गेन ने इस स्टॉक को overweight दी है और इसके लिए 1850 रुपये का लक्ष्य दिया है। State Bank of India | CMP: Rs 533.90 | आज के कारोबार में यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,431.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल की समान तिमाही में उसे 5,196.22 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, बैंक का नेट प्रॉफिट एनालिस्ट्स के 7,957.4 करोड़ रुपये के अनुमान से भी ज्यादा है। एसबीआई द्वारा शनिवार, 5 फरवरी को जारी नतीजों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी इंटरेस्ट इनकम 6.5 फीसदी बढ़कर 30,687 करोड़ रुपये हो गई, जो बाजार के 30,687 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 6 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.4 फीसदी हो गया, जो उम्मीद के अनुरूप रहा। ब्रोकरेज Credit Suisse ने इस स्टॉक के लिए अपनी ओवरवेट रेटिंग की राय को बरकरार रखा है और इसके लिए 640 रुपये का लक्ष्य दिया है। One97 Communications | CMP: Rs 955 | आज के शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी गिरने के बाद कारोबार के अंत में यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। Paytm का दिसंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 88% बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 772 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। दिसंबर तिमाही में 778.5 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड घाटा दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए 535.5 करोड़ के घाटे से भी अधिक है। ब्रोकरेज फर्म मैक्वायर रिसर्च (Macquarie Research) ने पेटीएम के शेयरों में अभी और गिरावट का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने एक नोट में पेटीएम के लिए 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है और स्टॉक के लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो उसके मौजूदा भाव से करीब 22% कम है। Union Bank of India | CMP: Rs 47.60 | आज के कारोबार में यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 49.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1085 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 726.8 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं ब्याज आय पिछले साल के `6,589.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,174.4 करोड़ रुपये पर रही है। बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 12.64% से घटकर 11.62% पर रही है जबकि नेट एनपीए 4.61% से घटकर 4.09% पर रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/l03IvMF
via

No comments:

Post a Comment