Friday, February 11, 2022

Ethereum : 2022 में 6,500 डॉलर के स्तर तक जा सकती है Ether, फिनटेक स्पेशलिस्ट्स का अनुमान

Ethereum Price : फिनटेक स्पेशलिस्ट्स के एक पैनल ने अनुमान जाहिर किया है कि इथेरियम की कीमत इस साल के अंत तक 6,500 डॉलर तक पहुंच जाएंगी। इसमें यह तेजी आगे भी बनी रहेगी और वर्ष 2025 तक यह 10,810 डॉलर और 2030 तक 26,338 डॉलर तक पहुंच जाएगी। वर्तमान में ईथर (ether) का मूल्य लगभग 3,182 डॉलर के आसपास है और अगर यह अनुमान सही होता है तो इसकी कीमतें एक साल में दोगुनी से ज्यादा हो सकती हैं फिनटेक स्पेशलिस्ट्स के बीच हुआ था सर्वे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइस कंपैरिजन पोर्टल फाइंडर (Finder) के फिनटेक स्पेशलिस्ट्स के पैनल ने अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि इथेरियम 2022 के अंत तक 6,500 डॉलर तक पहुंच जाएगा। फाइंडर ने बताया कि 33 फिनटेक स्पेशलिस्ट्स के पैनल से इस साल 6 जनवरी से 17 जनवरी तक सर्वे किया गया। पैनल के 33 सदस्यों में से 26 ने ईटीएच (ETH) की कीमत के बारे में अपना अनुमान जाहिर किया। 7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! DA में हुआ 3% का इजाफा, सरकार ने किया ऐलान अक्टूबर के सर्वे की तुलना घटाया अनुमान बीते साल अक्टूबर की तुलना में फिनटेक स्पेशलिस्ट्स का ईटीएच (ETH) की कीमत को लेकर अनुमान कमजोर था। उस समय पैनल ने 2021 के अंत तक इसके 5,144 डॉलर तक जाने का अनुमान जताया था। साथ ही कहा था कि 2025 तक यह 15,364 डॉलर तक और 2030 तक 50,788 डॉलर तक पहुंच जाएगा। क्रिप्टोकरेंसी पर निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, कहा-टैक्स लगाने का मतलब यह नहीं कि इसे वैध किया गया है Cryptocurrency मार्केट पर सख्ती से पॉजिटिव आउटलुक कमजोर इस साल और बीते साल अक्टूबर के प्राइस प्रिडिक्शंस में अंतर पर टिप्पणी करते हुए फाइंडर ने लिखा, “पैनल के प्रिडिक्शन में इथेरियम (ethereum) के 2030 के संभावित मूल्य में खासी कमी की गई है। क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) मार्केट में प्राइस में बढ़ोतरी का पॉजिटिव आउटलुक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही सख्ती और 2022 की शुरुआत में आई गिरावट से खासा प्रभावित हुआ है।” सात दिन में 18 फीसदी मजबूत ईथर वर्तमान में ईथर (ether) का मूल्य लगभग 3,182 डॉलर के आसपास है। पिछले सात दिनों में ईथर के मूल्य में 18.3 फीसदी और पिछले 30 दिनों में 3.1 फीसदी की मजबूती आई है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zvpgW5X
via

No comments:

Post a Comment