Saturday, February 5, 2022

Bank of Baroda Q3 Results: नेट प्रॉफिट में 107% की उछाल, 7.32 लाख करोड़ रुपये पहुंचा लोन बुक

Bank of Baroda Q3 results: बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट प्रॉफिट में मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 107 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। बैंक ने शनिवार 5 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ने और प्रोविजनिंग कम रहने उसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,197.03 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,061.11 करोड़ रुपये था। बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट इंटरेस्ट इनकम दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14.38 फीसदी बढ़कर 8,552.03 करोड़ रुपये रहा। वहीं उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 0.36 फीसदी बढ़कर 3.13 रहा, जो मुनाफे का मापने का एक अहम पैमाना है। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके प्रोविजंस और कॉन्टीनजेंसीज में सालाना आधार पर 27.33 फीसदी की गिरावट आई और यह 2,507.04 करोड़ रुपये रहा। बैंक की दूसरे स्रोतों से हासिल होने वाली आय दिसंबर में सालाना आधार पर 13.45 फीसदी बढ़कर 2,519.26 करोड़ रुपये रहा। यहां दूसरे स्रोतों में विभिन्न तरह के फीस, ट्रेडिंग प्रॉफिट और मिसलेनियम आय शामिल है। यह भी पढ़ें- SBI Q3 results : 62% की बढ़ोतरी के साथ 8,431.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, बाजार के अनुमान से ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा का दिसंबर तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPAs) घटकर 55,997 रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 63,182 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह बैंक का ग्रॉस-NPA रेशियो भी घटकर 7.25 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 0.86 फीसदी है। प्रोविजंस के बाद दिसंबर तिमागी में बैंक नेट NPA रेशियो 2.25 फीसदी रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 2.83 फीसदी था और एक साल पहले की इसी तिमाही में 2.39 फीसदी था। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके एडवांसेज सालाना आधार पर 4.75 फीसदी बढ़कर 7.32 लाख करोड़ रुपये रहा। बैंक के रिटेल लोन में सालाना आधार पर 11.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक का कॉरपोरेट लोन बुक बिना किसी उतारचढ़ाव के 2.91 लाख करोड़ रुपये पर बना रहा। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर शुक्रवार 4 फरवरी को NSE पर 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 106.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2022 की शुरुआत के बाद से अभी तक इस स्टॉक में करीब 26.97 की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 31.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cPJIBie
via

No comments:

Post a Comment