Tuesday, January 11, 2022

राहुल द्रविड़ के जन्म दिन पर सोशल मीडिया ने खूब बरसाया प्यार, एक Nokia 3310 मीम से तारीफ और ‘जैमी’ की याद दिलाई

Rahul Dravid birthday : आज यानी 11 जनवरी को राहुल द्रविड़ का जन्म दिन है। “दीवार” (The Wal) के नाम से चर्चित इस क्रिकेटर के फैन्स उन्हें जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनका नाम इंटरनेट पर टॉप ट्रेंड्स में शामिल है, क्योंकि लोग इस दिग्गज बल्लेबाज के से जुड़े पसंदीदा पल जमकर शेयर कर रहे हैं। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) भी उनमें शामिल था, जिन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच को शुभकामनाएं दी हैं। बीसीसीआई ने किया ट्वीट बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “509 अंतर्राष्ट्रीय मैच। 24,208 अंतर्राष्ट्रीय रन। 48 अंतर्राष्ट्रीय शतक। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।” द्रविड़ भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीते साल अक्टूबर में नेशनल क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला था। शुरुआती अनिच्छा के बाद वह बीसीसीआई के ऑफर पर राजी हो गए थे। 509 international matches 24,208 international runs 48 international centuries Here's wishing Rahul Dravid – former India captain & current #TeamIndia Head Coach – a very Happy Birthday. pic.twitter.com/qKEUd2WYpZ — BCCI (@BCCI) January 11, 2022 Budget 2022: जानिए किसे कहते हैं राजकोषीय घाटा, बजट में क्यों होती है इसकी चर्चा केकेआर ने नोकिया 3310 से की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एक मीम शेयर किया जिसमें द्रविड़ की नोकिया 3310 हैंडसेट से तुलना की गई थी। मीम में कैप्शन लिखा था, “ऐसी चीजें जिन्हें आप तोड़ नहीं सकते।” डोडा गणेश ने शेयर किया पुराना फोटो पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने द्रविड़ के साथ अपना एक पुराना फोटो शेयर किया। गणेश, द्रविड़ के होमटाउन से ही आते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “जन्म दिन की शुभकामनाएं, जैम। महान उत्कृष्टता के साथ ऐसे ही आप भारतीय क्रिकेट को सेवाएं देते रहें।” एक ट्विटर यूजर ने आइकॉनिक किसान जैम का ऐड शेयर किया, जिसमें द्रविड़ को निकनेम “जैमी” दिया गया था। इत्तिफाक से उनके पिता ने किसान के लिए तीन दशक तक काम किया था। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बंगलुरू (आरसीबी) अपने पहले कप्तान को शुभकामनाएं दीं और कन्नड़ में एक संदेश ट्वीट किया। द्रविड़ आरसीबी के लिए खेले भी हैं।      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3JW5RSl
via

No comments:

Post a Comment