Wednesday, January 12, 2022

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आनंद महिंद्रा बने बैकबेंचर, शेयर की यह तस्वीर

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वायरल फोटो या वीडियो पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करते रहते हैं। यूजर्स भी उनके सभी पोस्ट को पसंद करते रहते हैं। ऐसे ही आज राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के मौके पर आनंद महिंद्रा ने ट्वटिर पर एक प्रेरक (motivational) मैसेज शेयर किया है। उन्होंने दुनिया के लिए युवा दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया है। लेकिन सोशल मीडिया के यूजर्स उनकी इस तस्वीर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इस तस्वीर में आनंद महिंद्रा युवा छात्रों के साथ क्लास की बेंच में सबसे पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर से यह पता चलता है कि महिंद्रा ने कक्षा में अंतिम बेंच में बैठने का विकल्प का चयन किया था। यही वजह है कि उन्हें लोग बैकबेंचर (backbencher) कहने लगे। महिंद्रा की यह तस्वीर तुंरत वायरल हो गई और लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। ऐसे ही एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि क्या आप बैकबेंचर हैं, महिंद्रा ने इसका दार्शनिक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीछे बैठने वालों के पास हमेशा क्लासरूम और यूनिवर्स का सबसे शानदार दृष्टिकोण होता है। जब आनंद महिंद्रा से पूछा गया क्या आप सिर्फ Mahindra car चलाते हैं? दिया यह जवाब इससे पहले महिंद्रा ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में Tweet किया। उन्होंने क्लासरूम में बच्चियों के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर मैं मानता हूं कि हम सिर्फ युवा उम्र को सेलिब्रेट नहीं करते हैं, बल्कि दिल से युवा होने का भी जश्न मनाते हैं। मेरा मानना है कि हमारे आस-पास की दुनिया के ताजे और युवा परिदृश्य को संभाल कर रखना बेहद खास है। जब मैं अपनी नन्ही कलियों के साथ क्लासरूम जाता हूं, तो मेरी बैटरी सबसे ज्यादा चार्ज होती है। Today, on #NationalYouthDay, I believe we celebrate not just the young in age, but also the young at heart. I believe it’s vital to preserve a fresh,youthful outlook to the world around us. Because my batteries are recharged the most when I visit classrooms with our Nanhi Kalis.. pic.twitter.com/cXaWAQ7BTW — anand mahindra (@anandmahindra) January 12, 2022 उनसे कुछ यूजर्स ने बातचीत भी की। एक यूजर्स ने पूछा कि स्कूल और कॉलेज में उनके पसंदीदा विषय कौन से हैं, महिंद्रा ने कहा कि यह इतिहास था। उन्होंने कहा कि आप बिना अतीत से कुछ सीखे भवष्य में कुछ नया नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे विस्तार से जवाब देते हुए कहा कि अगर आप में सीखने की ललक है तो ऐसा नहीं है कि आपका किसी भी विषय में रूचि न हो।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rfBrC1
via

No comments:

Post a Comment