Thursday, December 30, 2021

एनटीपीसी की सहायक कंपनी NREL 15,000 करोड़ की 3जीडब्ल्यू आरई प्रोजेक्ट के लिए जारी करेगी ग्लोबल टेंडर

सरकार के स्वामित्व वाली बिजली निर्माण करने वाली दिग्गज कंपनी NTPC की एक यूनिट एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC Renewable Energy Ltd (NREL) फरवरी 2022 तक लगभग 15,000 करोड़ रुपये में बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ 3GW रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना लगाने के लिए एक वैश्विक इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कस्ट्रक्शन निविदा जारी करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है। "NREL ने अगले दो महीनों (फरवरी 2022 तक) में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ एक 3GW रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट (जैसे सौर और पवन(solar and wind) के लिए एक ग्लोबल टेंडर या आरएफपी (request for proposal) जारी करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना में लगभग 15,000 करोड़ रुपये निवेश की आवश्यकता होगी।, ” एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसा पीटीआई को बताया। गौरतलब है कि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजन (RFP) एक व्यावसायिक दस्तावेज होता है जो एक प्रोजेक्ट की घोषणा करता है, वर्णन करता है, और इसे पूरा करने के लिए योग्य ठेकेदारों से बोलियां मंगाता है। इस दिग्गज आईटी स्टॉक में FII ने की खरीदारी, इसमें और इस बैंकिंग स्टॉक में डीलिंग रूम्स में हुई खरीदारी भारत के 2022 तक रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) के 175GW के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को देखते हुए यह डेवलपमेंट महत्वपूर्ण है, जिसमें 100GW सोलार और 60 GW विंड एनर्जी भी शामिल है। एनटीपीसी लिमिटेड की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NREL के पास वर्तमान में 3,850 गीगावाट का रिन्यूएबल प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें से 970 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं। एनटीपीसी की आरई क्षमता 2032 तक इसकी कुल 130 गीगावाट की स्थापित उत्पादन क्षमता का 45 प्रतिशत होने की संभावना है। वहीं 2032 तक 60 गीगावॉट आरई क्षमता पाने की इस योजना में 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। एनटीपीसी ने रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार शुरू करने के लिए 7 अक्टूबर, 2020 को NREL को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, एनसीटी ऑफ दिल्ली एंड हरियाणा के साथ रजिस्टर किया था। इसकी एनआरईएल के लिए रणनीतिक निवेशकों को लाने की भी योजना है ताकि अक्टूबर 2022 में शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले इसकी शेयर ऑफ इक्विटी को 50 प्रतिशत से नीचे लाने की योजना बनाई है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3pND9Lr
via

No comments:

Post a Comment