Wednesday, September 6, 2023

Pak Army takes Direct Charge of Economy, Sets Up Investment Council: Exclusive from Local Sources

Pakistan's Special Investment Facilitation Council will be based out of the Karachi Corps headquarters. On Tuesday, a Lieutenant General-level officer briefed business leaders and investors about it through a PowerPoint presentation, said local sources

from Top World News- News18.com https://ift.tt/90IPt3m

Tuesday, September 5, 2023

Ratnaveer IPO : दूसरे दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, 21.78 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Ratnaveer Precision Engineering IPO : रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 21.78 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू को कुल 25.67 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई हैं, जबकि ऑफर पर 1.17 करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 93 से 98 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी इसके जरिए 165.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू में 6 सितंबर तक निवेश का मौका है। अलग-अलग कैटेगरी का हाल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 4.21 गुना नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) - 42.23 गुना रिटेल इन्वेस्टर्स - 23.06 गुना टोटल - 21.78 गुना (BSE, 5 सितंबर 2023, 05:00:00 PM) आईपीओ से जुड़ी डिटेल कंपनी आईपीओ के तहत 35.24 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं प्रमोटर विजय रमनलाल सांघवी की ओर से 29.79 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रखा जाएगा। एंकर निवेशकों को इसी QIB के हिस्से में शेयर आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित रखा जाएगा, जबकि बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। लॉट साइज गुजरात मुख्यालय वाली रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग के IPO के लिए निवेशक लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते है। एक लॉट में कंपनी के 150 शेयर होंगे। इस तरह रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1 लॉट (150 शेयर) की बोली लगाने के लिए 14,700 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए 1,91,100 रुपये निवेश करना होगा। कंपनी के बारे में रत्नवीर गुजरात में चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के माध्यम से अपना बिजनेस ऑपरेट करता है। कंपनी यूनिट-I में फिनिशिंग शीट, वॉशर और सोलर माउंटिंग हुक और यूनिट-II में एसएस पाइप और ट्यूब बनाती है। यूनिट-III और यूनिट-IV का उपयोग बैकवर्ड इंटीग्रेशन प्रोसेस के लिए किया जाता है। इसमें यूनिट-III मेल्टिंग यूनिट है और यूनिट-IV रोलिंग यूनिट है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eoxYV3F
via

Crypto Price: BitCoin में आधे फीसदी की गिरावट, टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो में 1% से अधिक तेजी

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज सुस्ती का माहौल है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो- डोजेक्वॉइन (Dogecoin) में ही एक फीसदी से अधिक हलचल है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसमें आधे फीसदी से अधिक गिरावट है और क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा भी कम हुआ है। एक बिटकॉइन अभी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 25,746.11 डॉलर (21.38 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक मामूली रूप से फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.47% की गिरावट आई है और यह 1.04 लाख करोड़ डॉलर (86.38 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो ग्रीन जोन में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो- डोजेक्वॉइन और ट्रॉन ग्रीन जोन में हैं। इनमें डोजेक्वॉइन सात दिनों में करीब दो फीसदी मजबूत हुआ और ट्रॉन करीब डेढ़ फीसदी। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना कमजोर हुआ है और यह 3 फीसदी से अधिक फिसला है। इसके बाद एक्सआरपी में करीब ढाई फीसदी, कार्डानो में दो फीसदी के साथ-साथ बीएनबी और बिटक्वॉइन में एक-एक फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान एथेरियम में करीब 0.75 फीसदी की कमजोरी आई तो टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर रेड जोन में है। Chennai Super Kings का बड़ा धमाका, FY23 में बढ़ गया 65%, अब इन कामों के लिए कर्ज जुटाने की योजना टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 25,746.11 डॉलर (-) 0.52% एथेरियम (Ethereum) 1,631.59 डॉलर (-) 0.04% टेथर (Tether) 0.9994 डॉलर (-) 0.02% बीएनबी (BNB) 215.10 डॉलर 0.55% एक्सआरपी (XRP) 0.5027 डॉलर 0.08% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.00 डॉलर 0.01% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06392 डॉलर 1.14% कार्डानो (Cardano) 0.2563 डॉलर 0.14% सोलाना (Solana) 19.48 डॉलर (-) 0.88% ट्रॉन (Tron) 0.07731 डॉलर 0.53% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2458 करोड़ डॉलर (2.04 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 10.76% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.12 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 48.22% है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KLbkQ5B
via

Monday, September 4, 2023

Daily Voice : मिड और स्मॉलकैप को मजबूत फंडामेंटल्स और भारत की इकोनॉमी में आ रहे बदलावों से फायदा

Daily Voice : टाटा एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ-इक्विटीज राहुल सिंह का कहना है कि भारत चीन और कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में और बढ़ोतरी से फाइनेंशियल मार्केट में अव्यवस्था फैल सकती है। इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 27 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राहुल सिंह का ये भी कहना है कि 2024 के चुनावों के दौरान सरकार की तरफ से किए जाने वाले पॉपुलिस्ट ऐलानों का बाजार पर निगेटिव असर पड़ेगा। उनका मानना है कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों को मजबूत फंडामेंटल्स और भारत की इकोनॉमी में आ रहे बदलावों का फायदा मिलेगा। अर्थव्यवस्था में हो रहे बुनियादी बदलावों से स्मॉल और मिडकैप को फायदा मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में राहुल सिंह ने आगे कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर को वास्तविक मांग, मजबूत डेवलपर कैश फ्लो और नए प्रोजेक्ट लॉन्च से फायदा होगा। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था में हो रहे बुनियादी बदलावों से स्मॉल और मिडकैप को फायदा हुआ है। हालिया जीडीपी आंकड़ों से भी यह साफ है कि उपभोग की तुलना में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा लंबे अंतराल के बाद होता दिखा है। इकोनॉमी में लंबे समय तक ये ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है। इसका फायदा स्मॉल और मिडकैप सेक्टर को मिलेगा। Market outlook : Nifty 19500 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 5 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल रियल एस्टेट सेक्टर को पेंटअप डिमांड से सपोर्ट रियल एस्टेट सेक्टर पर बात करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर को पेंटअप डिमांड, मजबूत डेवलपर कैश फ्लो और नए लॉन्च से फायदा हो रहा है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद मांग में मजबूत बनी हुई है। संभवत: यह सेक्टर अपनी तेजी के दौर के मध्य में हैं क्योंकि इस दौर में ही सेक्टर वास्ताविक मांग से संचालित होता। इसके बाद के दौर में सेक्टर में सट्टेबाज और निवेशक हावी हो जाते हैं और फिर तेजी धीरे-धीरे गायब हो जाती है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LR0UAuw
via

Four Astronauts Return to Earth after Wrapping Up Six-Month Stay in Space

American astronauts Stephen Bowen and Warren "Woody" Hoburg, Russia’s Andrei Fedyaev and the UAE's Sultan al-Neyadi spent six months in the International Space Station.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/AhO4nKU

Sunday, September 3, 2023

Uber और Ola ड्राइवर्स को राइड कैंसिल करना पड़ेगा महंगा, फाइन लगाने की तैयारी

Uber और Ola ड्राइवर्स को महाराष्ट्र में राइड कैंसिल करना महंगा पड़ने वाला है। महाराष्ट्र सरकार ने एक खास प्रपोजल को अप्रूव कर दिया है। इस प्रपोजल के हिसाब से उबर और ओला के ड्राइवर्स जो अकसर कस्टमर्स की राइड्स कैंसिल करते हैं, ऐसा करने पर अबसे फाइन भरेंगे। इस प्रपोजल में ये भी बताया गया है कि ड्राइवर द्वारा भरा गए फाइन से कस्टमर को अगली राइड में डिस्काउंट मिलेगा। अकसर राइड कैंसिल होने की वजह से कस्टमर्स को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार वो अनचाही स्थितियों में भी फंस जाते हैं। इस नए प्रपोजल के आने से कस्टमर्स को थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में पैसेंजर्स के लिए जारी होगी ये खास सुविधा राइड बेस्ड ऐप को लेकर अकसर कस्टमर्स शिकायतें करते रहते हैं। कस्टमर्स के बीच ड्राइवर्स का राइड कैंसिल करना काफी बड़ी समस्या बना हुआ था। ऐसे में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कमेटी ने फैसला लिया कि पैसेंजर्स को कैब का इंतजार करते हुए होने वाली असुविधा का कंपनसेशन जरूर मिलना ही चाहिए। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बताया कि ड्राइवर को राइड कैंसिल करने पर पैसेंजर को 50-75 रुपए का फाइन भरना होगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक रिप्रेजेंटेटिव के मुताबिक ये सुझाव सरकार की मंजूरी के बाद तुरंत लागू कर दिया जाएगा। UP के पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा को राज्यसभा भेजेगी BJP, उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार कैब बुकिंग के सख्त किए जा रहे हैं नियम प्रपोजल में ये भी लिखा गया है कि कैब को बुकिंग के बीस मिनट भीतर ही लोकेशन पर पहुंचना होगा। इससे ज्यादा समय लेने पर भी ड्राइवर्स को फाइन लगाया जाएगा। वर्तमान में ओला और उबर का वेटिंग टाइम पीक आवर्स पर 6-10 मिनट तक हो जाता है। मुंबई ग्राहक पंचायत के वकील शिरीष देशपांडे ने कहा कि जैसे ही ये चीजें लागू हो जाती है, हम इसका स्वागत करेंगे। जहां कस्टमर्स के लिए ये राहत की खबर है वहीं ड्राइवर्स के द्वारा इसका विरोध किया जा सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PyBvFNY
via

Russians Press Ukraine in the Northeast to Distract from More Important Battles in Counteroffensive

The Kremlin tactic threatens to further slow the pace of the counteroffensive that was launched almost three months ago. Kyiv’s effort to reclaim Russian-occupied territory has produced minimal gains and heavy losses, and time is running short for Ukrainian troops, who must try to make the most of the last few weeks of the summer fighting season

from Top World News- News18.com https://ift.tt/PtmDWl9