Daily Voice : टाटा एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ-इक्विटीज राहुल सिंह का कहना है कि भारत चीन और कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में और बढ़ोतरी से फाइनेंशियल मार्केट में अव्यवस्था फैल सकती है। इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 27 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राहुल सिंह का ये भी कहना है कि 2024 के चुनावों के दौरान सरकार की तरफ से किए जाने वाले पॉपुलिस्ट ऐलानों का बाजार पर निगेटिव असर पड़ेगा। उनका मानना है कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों को मजबूत फंडामेंटल्स और भारत की इकोनॉमी में आ रहे बदलावों का फायदा मिलेगा। अर्थव्यवस्था में हो रहे बुनियादी बदलावों से स्मॉल और मिडकैप को फायदा मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में राहुल सिंह ने आगे कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर को वास्तविक मांग, मजबूत डेवलपर कैश फ्लो और नए प्रोजेक्ट लॉन्च से फायदा होगा। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था में हो रहे बुनियादी बदलावों से स्मॉल और मिडकैप को फायदा हुआ है। हालिया जीडीपी आंकड़ों से भी यह साफ है कि उपभोग की तुलना में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा लंबे अंतराल के बाद होता दिखा है। इकोनॉमी में लंबे समय तक ये ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है। इसका फायदा स्मॉल और मिडकैप सेक्टर को मिलेगा। Market outlook : Nifty 19500 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 5 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल रियल एस्टेट सेक्टर को पेंटअप डिमांड से सपोर्ट रियल एस्टेट सेक्टर पर बात करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर को पेंटअप डिमांड, मजबूत डेवलपर कैश फ्लो और नए लॉन्च से फायदा हो रहा है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद मांग में मजबूत बनी हुई है। संभवत: यह सेक्टर अपनी तेजी के दौर के मध्य में हैं क्योंकि इस दौर में ही सेक्टर वास्ताविक मांग से संचालित होता। इसके बाद के दौर में सेक्टर में सट्टेबाज और निवेशक हावी हो जाते हैं और फिर तेजी धीरे-धीरे गायब हो जाती है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LR0UAuw
via
Monday, September 4, 2023
Four Astronauts Return to Earth after Wrapping Up Six-Month Stay in Space
American astronauts Stephen Bowen and Warren "Woody" Hoburg, Russia’s Andrei Fedyaev and the UAE's Sultan al-Neyadi spent six months in the International Space Station.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AhO4nKU
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AhO4nKU
Sunday, September 3, 2023
Uber और Ola ड्राइवर्स को राइड कैंसिल करना पड़ेगा महंगा, फाइन लगाने की तैयारी
Uber और Ola ड्राइवर्स को महाराष्ट्र में राइड कैंसिल करना महंगा पड़ने वाला है। महाराष्ट्र सरकार ने एक खास प्रपोजल को अप्रूव कर दिया है। इस प्रपोजल के हिसाब से उबर और ओला के ड्राइवर्स जो अकसर कस्टमर्स की राइड्स कैंसिल करते हैं, ऐसा करने पर अबसे फाइन भरेंगे। इस प्रपोजल में ये भी बताया गया है कि ड्राइवर द्वारा भरा गए फाइन से कस्टमर को अगली राइड में डिस्काउंट मिलेगा। अकसर राइड कैंसिल होने की वजह से कस्टमर्स को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार वो अनचाही स्थितियों में भी फंस जाते हैं। इस नए प्रपोजल के आने से कस्टमर्स को थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में पैसेंजर्स के लिए जारी होगी ये खास सुविधा राइड बेस्ड ऐप को लेकर अकसर कस्टमर्स शिकायतें करते रहते हैं। कस्टमर्स के बीच ड्राइवर्स का राइड कैंसिल करना काफी बड़ी समस्या बना हुआ था। ऐसे में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कमेटी ने फैसला लिया कि पैसेंजर्स को कैब का इंतजार करते हुए होने वाली असुविधा का कंपनसेशन जरूर मिलना ही चाहिए। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बताया कि ड्राइवर को राइड कैंसिल करने पर पैसेंजर को 50-75 रुपए का फाइन भरना होगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक रिप्रेजेंटेटिव के मुताबिक ये सुझाव सरकार की मंजूरी के बाद तुरंत लागू कर दिया जाएगा। UP के पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा को राज्यसभा भेजेगी BJP, उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार कैब बुकिंग के सख्त किए जा रहे हैं नियम प्रपोजल में ये भी लिखा गया है कि कैब को बुकिंग के बीस मिनट भीतर ही लोकेशन पर पहुंचना होगा। इससे ज्यादा समय लेने पर भी ड्राइवर्स को फाइन लगाया जाएगा। वर्तमान में ओला और उबर का वेटिंग टाइम पीक आवर्स पर 6-10 मिनट तक हो जाता है। मुंबई ग्राहक पंचायत के वकील शिरीष देशपांडे ने कहा कि जैसे ही ये चीजें लागू हो जाती है, हम इसका स्वागत करेंगे। जहां कस्टमर्स के लिए ये राहत की खबर है वहीं ड्राइवर्स के द्वारा इसका विरोध किया जा सकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PyBvFNY
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PyBvFNY
via
Russians Press Ukraine in the Northeast to Distract from More Important Battles in Counteroffensive
The Kremlin tactic threatens to further slow the pace of the counteroffensive that was launched almost three months ago. Kyiv’s effort to reclaim Russian-occupied territory has produced minimal gains and heavy losses, and time is running short for Ukrainian troops, who must try to make the most of the last few weeks of the summer fighting season
from Top World News- News18.com https://ift.tt/PtmDWl9
from Top World News- News18.com https://ift.tt/PtmDWl9
PM Modi Interview: मोदी ने G20 बैठक पर पाकिस्तान, चीन की आपत्तियों को खारिज किया, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बोले, पढ़ें 10 बड़ी बातें
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में G20 बैठक (G20 meetings) आयोजित करने पर पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) की आपत्तियों को खारिज कर दिया। PTI को दिए एक इंटरव्यू में, प्रधान मंत्री ने कहा कि देश के हर हिस्से में बैठकें आयोजित करना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, "ऐसा सवाल वाजिब होगा, अगर हमने उन स्थानों पर बैठकें आयोजित करने से परहेज किया होता। हमारा देश इतना विशाल, सुंदर और विविधतापूर्ण है। जब G20 बैठकें हो रही हैं, तो क्या ये स्वाभाविक नहीं है कि बैठकें हमारे देश के हर हिस्से में आयोजित की जाएंगी।" न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में, PM मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit), आतंकवाद, भारत की आर्थिक वृद्धि, 'सबका साथ सबका विकास' मॉडल आदि समेत कई मुद्दों पर बात की। पढ़ें, प्रधान मंत्री के इंटरव्यू की 5 बड़ी बातें। 1- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 में भारत की अध्यक्षता पर बात की और इसे महामारी से लड़ने की कोशिशों, मानव-केंद्रित विकास दृष्टिकोण और टीकाकरण अभियान से जोड़ा। उन्होंने कहा, "भारत के अनुभव को देखते हुए ये माना गया कि संकट के दौरान भी मानव-केंद्रित दृष्टिकोण काम करता है।" उन्होंने कहा, "साफ और समन्वित दृष्टिकोण के जरिए महामारी के प्रति भारत की प्रतिक्रिया, प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके सबसे कमजोर लोगों को सीधी सहायता, टीके के साथ आना और दुनिया का सबसे बड़ा टीका अभियान चलाना, और लगभग 150 देशों के साथ दवाएं और टीके साझा करना - नोट किया गया और खूब सराहा गया।" मोदी ने कहा, "जब तक भारत G20 का अध्यक्ष बना, दुनिया के लिए हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को केवल विचारों के रूप में नहीं बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में लिया जा रहा था।" 2- PM मोदी ने कर्ज संकट को दुनिया के लिए बड़ी चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा, "कर्ज संकट वास्तव में दुनिया, खासतौर से विकासशील देशों के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है। अलग-अलग देशों के नागरिक इस संबंध में सरकारों की तरफ से लिए जा रहे निर्णयों का उत्सुकता से अनुसरण कर रहे हैं। कुछ सराहनीय परिणाम भी मिले हैं।" मोदी ने कहा, "सबसे पहले, जो देश कर्ज संकट से गुजर रहे हैं या इससे गुजर चुके हैं, उन्होंने वित्तीय अनुशासन को ज्यादा महत्व देना शुरू कर दिया है। दूसरे, जिन देशों ने कुछ देशों को कर्ज संकट के कारण कठिन समय का सामना करते देखा है, वे उन्हीं गलत कदमों से बचने के प्रति सचेत हैं।" 3- PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों का भी आह्वान किया और कहा कि 20वीं सदी के बीच का 21वीं सदी में दुनिया की सेवा नहीं कर सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, "आज की दुनिया एक बहुध्रुवीय दुनिया है, जहां नियम-आधारित व्यवस्था के लिए संस्थाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं, जो निष्पक्ष और सभी चिंताओं के प्रति संवेदनशील हो। हालांकि, संस्थाएं तभी प्रासंगिक रह सकती हैं, जब वे समय के साथ बदलें।" 4- प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा, जबकि भारत की क्षमताओं में 'विश्वास न रखने' के लिए पिछली UPA सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, पहले दिल्ली में, विज्ञान भवन में और उसके आस-पास ही काम पूरा करने का एक नजरिया हुआ करता था। शायद इसलिए क्योंकि, ये एक आसान रास्ता था, या शायद इसलिए कि सत्ता में बैठे लोगों को इतने बड़े पैमाने की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों पर भरोसा नहीं था।" 5- इंटरव्यू के दौरान, PM मोदी ने आतंकवाद के बारे में बात की और बताया कि कैसे ये डार्क नेट, metaverse और crypto प्लेटफॉर्म जैसे उभरते डिजिटल तरीकों को कट्टरपंथी बनाने और भुनाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा, "साइबर आतंकवाद, ऑनलाइन कट्टरपंथ, मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर ड्रग्स और आतंकवाद तक धन पहुंचाने के लिए नेटवर्क प्लेटफार्मों का इस्तेमाल- बस हिमशैल का टिप है।" 6. यूक्रेन युद्ध पर, PM मोदी ने अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग संघर्षों को हल करने का एकमात्र तरीका "संवाद" और "कूटनीति" को बताया। PM Modi ने कहा 'वसुधैव कुटुंबकम' सिर्फ एक नारा नहीं, जी-20 में लिए गए फैसले होंगे दुनिया के लिए अहम 7- प्रधानमंत्री ने भारत के कुशल हाथों और अपनी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' मॉडल के बारे में बात की। मोदी ने कहा, “लंबे समय तक, भारत को एक अरब से ज्यादा भूखे पेटों वाले देश के रूप में माना जाता था। लेकिन अब, भारत को एक अरब से ज्यादा आकांक्षी दिमागों, दो अरब से ज्यादा कुशल हाथों और करोड़ों युवाओं के देश के रूप में देखा जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा, "सबका साथ सबका विकास मॉडल ने भारत को जो रास्ता दिखाया है, वो विश्व कल्याण के लिए भी मार्गदर्शक सिद्धांत बन सकता है।" 8- प्रधानमंत्री ने देश की कुछ राज्य सरकारों के लोकलुभावन कदमों पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “लोकलुभावनवाद कम समय के लिए राजनीतिक परिणाम दे सकता है, लेकिन लंबी अवधि में इसकी बड़ी सामाजिक और आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी, जो लोग सबसे ज्यादा परिणाम भुगतते हैं, वे अक्सर सबसे गरीब और सबसे कमजोर होते हैं।” 9- PM ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होगी। मोदी ने कहा, "हमारे लोगों के जीवन की गुणवत्ता दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों के बराबर होगी। सबसे अहम बात यह है कि हम प्रकृति और संस्कृति दोनों की देखभाल करते हुए, ये सब हासिल करेंगे।" 10. मोदी ने अपनी सरकार को एक निर्णायक जनादेश का श्रेय दिया, जिसके कारण उनके अनुसार "एक स्थिर सरकार, पूर्वानुमानित नीतियां और समग्र दिशा में स्पष्टता" आई।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TMW6FYp
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TMW6FYp
via
Is the American Dream Dying? Here's Why More People in the US are Moving to Europe | Explained
In the UK, the number of resident Americans rose from 1.37 lakh in 2013 to 1.66 lakh in 2021. Meanwhile, 4,000 Americans moved to Denmark and Switzerland last year
from Top World News- News18.com https://ift.tt/zDtq9H8
from Top World News- News18.com https://ift.tt/zDtq9H8
Saturday, September 2, 2023
शाहरुख ने किया सलमान को पीछे, जवान ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा किसी का भाई किसी की जान का रिकॉर्ड
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर जवान (Jawan) इस साल की मच अवेडेट फिल्मों में से एक है। जहां हर कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं मेकर्स ने शुक्रवार, 1 सितंबर को देश भर में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। अगर एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान की जवान ने 24 घंटों के भीतर ही सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान की कुल एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है। जवान की एडवांस बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसी दिन दोपहर 3 बजे तक 4 करोड़ रुपये के 1.18 लाख टिकट बेचे गए। रात 9 बजे तक, जवान ने तीन बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन में 1,24,000 टिकट बिके। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जवान के तमिल वर्जन के भी 15-20 लाख रुपये के टिकट बिके थे। सलमान से भी आगे निकले शाहरुख इसका मतलब है कि जवान ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की कुल एडवांस बुकिंग को पहले ही पार कर लिया है। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म ने 3.39 करोड़ रुपये के टिकट बेचे थे।यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस साल जनवरी में शाहरुख की 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में 32 करोड़ रुपये कमाए थे, जो अब तक किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है। 'ड्रीम गर्ल 2' की कामयाबी पर आयुष्मान खुराना का स्टेटमेंट, बोले सक्सेस है स्टारडम की निशानी जवान के साथ इतिहास बनाएंगे शाहरुख शुक्रवार को, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने साझा किया कि शाहरुख खान के जवान के साथ इतिहास रचने की संभावना है। उन्होंने सभी को एडवांस बुकिंग स्टेटस के बारे में अपडेट करते हुए लिखा, ''जवान एडवांस बुकिंग में आग लग गई है। जवान ट्रेलर के बाद शानदार शुरुआत। भारत में बुक माय शो पोर्टल से एक घंटे में 20 हजार से भी ज्यादा टिकट बेचे गए थे। पठान के बाद जवान शाहरुख खान की दूसरी 100 करोड़ की ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी। इससे वह बॉलीवुड इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले अभिनेता बन जाएंगे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/W8MxDaw
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/W8MxDaw
via
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Microsoft CEO Satya Nadella sold half of his shares in the company from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/31bQkvB via
-
Brazil counts almost 58,000 dead by COVID-19, and more than 1.2 million cases of the disease. from Top World News- News18.com https://ift....
-
Nearly 1,850 fresh Dengue cases have been logged in the last one week from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3HCQyNb via