King Date Announcement: शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म का पहला लुक रिवील किया गया है। सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर किंग कि रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शनिवार को मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शाहरुख खान एक्शन मोड में दिख रहे हैं।
शाहरुख खान ने डायरेक्टर को टैग करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख बर्फीले पहाड़ों पर, जमीन पर धासूं एक्शन करते दिख रहे हैं। उन्होंने खून से लथपथ सफेद शर्ट में काफी खौफनाक लग रहे है और आंखों में गुस्सा दिख रहा हैं।
प्रोमो में शाहरुख खान ने एक और बड़ी चीज का हिंट दिया है। एक बार फिर पर्दे किंग खान का धमाकेदार अवतार देखने को मिलने वाला है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखने वाली हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। शाहरुख और दीपिका के अलावा किंग में अभिषेक बच्चन भी विलेन के रोल में दिख सकते हैं। साथ ही जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी और राघव जुयाल जैसे एक्टर भी नजर आएंगे।
शाहरुख खान की इस फिल्म में पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान अपने पापा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इस फिल्म से शाहरुख अपनी बेटी को दोबारा से हिंदी सिनेमा में लॉन्च करेंगे। सुहाना खान पहली बार फिल्म आर्ची में नजर आई थीं। लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब सुहान बॉलीवुड बादशाह और अपने पापा एसआरके के साथ फिल्मों की दुनिया में एक बार फिर से किस्मत आजमाएंगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oxv1PJ8
via
No comments:
Post a Comment