Monday, December 1, 2025

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो का 'ये रिश्ता...' के सिर सजा ताज, पूरे किए इतने एपिसोड

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का आइकॉनिक शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने एक और सम्मान अपने नाम कर लिया है। शो ने सालों का शानदार सफर तय करते हुए 5000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। यह अचीवमेंट इंडियन टेलीविज़न में पहली बार हुई है कि किसी डेली फिक्शन शो ने इतनी बड़ी संख्या को छू लिया हो। यह सिर्फ लंबे समय तक चलने की बात नहीं है, बल्कि एक ऐसी विरासत का जश्न है, जो पिछले एक दशक से भी ज़्यादा समय से करोड़ों दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

इस खास मौके को सम्मान देने के लिए एक स्पेशल प्रोमो जारी किया गया है, जो YRKKH की असली रूह को बहुत खूबसूरती से दिखाता है। प्रोमो दर्शकों को एक इमोशनल सफर पर ले जाता है और शुरुआत होती है अक्षरा और नैतिक से, जिन्हें हिना खान और करण मेहरा ने निभाया था।

इनकी सदाबहार लव स्टोरी ने शो की नींव रखी थी। इसके बाद प्रोमो आगे बढ़कर नायरा और कार्तिक के प्यारे रिश्ते को दिखाता है, जिन्हें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने निभाया था। इनकी कैमिस्ट्री ने शो के एक नए दौर को परिभाषित किया था।

सफर आगे बढ़ता है अक्षरा और डॉ. अभिमन्यु यानी प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के किरदार की आगे की कहानी के साथ। उनकी कहानी में गहरा जोश, प्यार और दिल छू लेने वाला ड्रामा था। ऐसे में, अब नई पीढ़ी इस कहानी को आगे बढ़ा रही है, जहां अभिरा और अरमान, जिन्हें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित निभा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

मौजूदा कहानी में, चाहे कितनी भी मुश्किलें और तूफ़ान आएं, अभिरा और अरमान हर बार एक-दूसरे को ही चुनते हैं। वो मजबूती से साथ खड़े रहते हैं और हर परेशानी को मिलकर सुलझाने की कोशिश करते हैं। उनका यह सफर हिम्मत, उम्मीद और साथ निभाने का संदेश देता है, जो इस शो की असली पहचान है।

जैसे ही ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने शानदार 5000 एपिसोड पूरे होने का जश्न मना रहा है, यह उन दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करता है जिन्होंने इसे इतना बड़ा बनाया। उन परिवारों का, जिन्होंने हर रात इस शो को अपने घर में जगह दी, और उन पीढ़ियों का, जो इसके किरदारों, उनकी भावनाओं और मूल्यों के साथ बड़ी हुईं। ये रिश्ता क्या कहलाता है देखिए इस बुधवार रात 9:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YZx9fKi
via

No comments:

Post a Comment