Thursday, December 4, 2025

Market outlook : 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद, जानिए 5 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock markets : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हुए हैं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई है निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है आज IT शेयरों में खरीदारी रही रियल्टी, FMCG और ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा सेंसेक्स 159 प्वाइंट चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 48 प्वाइंट चढ़कर 26,034 पर बंद हुआ बैंक निफ्टी 60 प्वाइंट गिरकर 59,289 पर बंद हुआ।मिडकैप 16 प्वाइंट गिरकर 60,300 पर बंद हुआ

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी रही निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है रुपया आज 21 पैसा मजबूत होकर 89.98 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से शानदार रिकवरी रही, यह रिकॉर्ड निचले स्तर से 44 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ है

5 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी की रिकवरी की कोशिश 26,000 के पास रुक गई लगती है। 26,111 की ओर बढ़ने या 26,200 से ऊपर जाने से पहले कंसोलिडेशन का एक फेज़ देखने को मिल सकता है हालांकि, 25935 से नीचे गिरने से गिरावट फिर से शुरू हो सकती है

SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि 25,900-25,870 का लेवल निफ्ट दे महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में काम करेगा। वहीं, ऊपर की तरफ, इंडेक्स को 26,140–26,160 ज़ोन में एक बड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इनमें से किसी भी लेवल से आगे एक बड़ा बदलाव एक मज़बूत ट्रेंडिंग मूव को ट्रिगर कर सकता है, जो मार्केट के अगले फेज़ के लिए टोन सेट करेगा।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे को उम्मीद है कि 26,100–26,150 ज़ोन अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा, जबकि सपोर्ट 25,900–25,950 पर है। डे ने कहा कि 26,000 से नीचे गिरने पर 25,950–25,900 की ओर तेज़ी से करेक्शन हो सकता है, क्योंकि ऑवर्ली चार्ट सेटअप कमज़ोर दिख रहा है।

डीमर्जर के बाद जीरो भाव के साथ कल सभी इंडेक्स में होगी क्वालिटी वॉल्स की एंट्री, जानिए कंपनी क्यों है खास

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XNE0S7e
via

No comments:

Post a Comment