Tuesday, December 9, 2025

IPL 2026: ऑक्शन में इन 12 खिलाड़ियों पर पानी की तरह बरसेगा पैसा, एक करोड़ है बेस प्राइज

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस बार 350 खिलाड़ी बोली के लिए उतरेंगे। 16 दिसंबर को इसका आयोजन अबू धाबी में किया जाना है। वहीं IPL 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले सिर्फ 12 खिलाड़ी ही शामिल हो पाए हैं। आमतौर पर इसी बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर ऑक्शन के दौरान सबसे ज़्यादा बोली लगती है। ऐसे खिलाड़ियों को अक्सर 3 से 5 करोड़ रुपये तक में खरीद लिया जाता है, क्योंकि फ्रैंचाइज़ियां टॉप लेवल से नीचे के भरोसेमंद खिलाड़ियों में बेहतर वैल्यू तलाशती हैं।

लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय 

इन 12 खिलाड़ियों में दो भारतीय भी शामिल हैं — तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और लेग स्पिनर राहुल चाहर। दोनों का IPL 2025 सीज़न अच्छा नहीं रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए आकाश दीप चोट से वापसी के बाद लय हासिल नहीं कर सके, जबकि राहुल चाहर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बिल्कुल प्रभावी साबित नहीं हुए।

इन क्रिकेटर्स पर भी रहेगी सबकी नजर

इन खिलाड़ियों के अलावा पांच और नाम ऐसे हैं जो पिछले साल IPL टीमों का हिस्सा थे — SRH के वियान मुल्डर, मुंबई इंडियंस (MI) के जॉनी बेयरस्टो और चरित असलंका, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के क्विंटन डि कॉक, और राजस्थान रॉयल्स (RR) के फजलहक फ़ारूकी। इनमें से कुछ खिलाड़ियों की इस बार अच्छी मांग देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि KKR, डि कॉक या बेयरस्टो को वापस लाने पर विचार कर सकता है। कई टीमें आकाश दीप जैसे गेंदबाज़ में भी दिलचस्पी दिखा सकती हैं, क्योंकि वह क्वालिटी गेंदबाज हैं। कुछ फ्रैंचाइजियां जोश टंग—जो बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हैं—या फारूकी—जो नई गेंद से अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं—जैसे खिलाड़ियों को लेने की कोशिश भी कर सकती हैं।

IPL 2026 — 1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

  • वियान मुल्डर – साउथ अफ्रीका, SRH
  • जॉनी बेयरस्टो – इंग्लैंड, MI
  • क्विंटन डी कॉक – साउथ अफ्रीका, KKR
  • आकाश दीप – इंडिया, LSG
  • फ़ज़लहक फ़ारूकी – अफगानिस्तान, RR
  • राहुल चाहर – इंडिया, SRH
  • रीजा हेंड्रिक्स – साउथ अफ्रीका
  • बेन ड्वारशुइस – ऑस्ट्रेलिया
  • डैनियल सैम्स – ऑस्ट्रेलिया
  • कुसल परेरा – श्रीलंका
  • मोहम्मद वकार सलामखेल – अफगानिस्तान
  • जॉर्ज लिंडे – साउथ अफ्रीका
  • गुलबदीन नायब – अफगानिस्तान
  • विलियम सदरलैंड – ऑस्ट्रेलिया
  • चारिथ असलंका – श्रीलंका, MI
  • ड्वेन प्रिटोरियस – साउथ अफ्रीका
  • जोशुआ टंग – इंग्लैंड


from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fHG2U3b
via

No comments:

Post a Comment