The Family Man 3: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के तीसरे सीज़न की रिलीज़ को लेकर चर्चा में हैं। लंबे इंतज़ार के बाद, अमेज़न प्राइम पर द फैमिली मैन 3 रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज़ के पहले 2 पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। दर्शक उनके शानदार अभिनय से प्रभावित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर इस सीजन के लिए मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।
अब अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मनोज ने वेब सीरीज के सीजन 3 के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने हर एपिसोड के लिए 2.25 करोड़ से 2.50 करोड़ रुपये लिए है। द फैमिली मैन 3 में पहले दो सीज़न की तरह नौ एपिसोड होंगे।
कुल मिलाकर उन्होंने सीजन 3 के लिए 20.25 करोड़ से 22.50 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। यह राशि उन्हें सीज़न 2 के लिए मिली राशि से दोगुनी से भी ज़्यादा है। लेकिन सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले शो में से एक बनने के बाद, मनोज को लगता है कि वह बेहतर भुगतान के हकदार हैं। सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है।
एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि मनोज ओटीटी प्लेटफॉर्म के आमिर खान के बराबर हैं। शो में उनके बेबाक अभिनय ने इसे इतना लोकप्रिय बना दिया है और अगर उन्हें उनकी इच्छानुसार भुगतान मिले तो बेहतर होगा। एक्सपर्ट के अनुसार, डिजिटल स्पेस उनके जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के लिए वरदान साबित हुआ है।
पहले की रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता ने फैमिली मैन के सीज़न 2 के लिए 10 करोड़ रुपये लिए थे, जबकि अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी को 3-4 करोड़ रुपये के बीच भुगतान किया गया था। मनोज ने सितंबर 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से एक्शन सीरीज़ के साथ अपना वेब डेब्यू किया था। वह इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखी गई इस बेहतरीन सीरीज़ के डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं। इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है, और इस सीज़न में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं। इस बार फिर से कुछ अहम किरदारों में शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियमणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी) नजर आने वाले हैं। द फैमिली मैन सीज़न 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VeXSJ8z
via
No comments:
Post a Comment