Rashid Khan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ हफ्तों से काफी तनाव है। हाल ही में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन करते हुए अफगानिस्तान के पक्तिका में एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटर समेत कुल 8 लोगों की जान चली गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में तीन युवा क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून भी शामिल थे। वहीं पाकिस्तान की इस हरकत पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की है।
इस घटना ने अफगान कप्तान राशिद खान ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद राशिद ने पाकिस्तान सुपर लीग से हटने की खबर है। राशिद ने ‘X’ प्रोफाइल से पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स का नाम हटा दिया है।
बायो से हटाया नाम
राशिद खान ने पहले अपनी बायो में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम, आईपीएल की गुजरात टाइटन्स, बीबीएल की एडिलेड स्ट्राइकर्स और पीएसएल की लाहौर कलंदर्स चार टीमों का जिक्र किया था। लेकिन हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद उन्होंने अपनी बायो से लाहौर कलंदर्स का नाम हटा दिया। जिसके बाद से उनके पीएसएल छोड़ने की खबरें आ रही है। इस बीच, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत पर गहरा दुख जताया है।
I am deeply saddened by the loss of civilian lives in the recent Pakistani aerial strikes on Afghanistan. A tragedy that claimed the lives of women, children, and aspiring young cricketers who dreamed of representing their nation on the world stage.
It is absolutely immoral and
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) October 17, 2025
राशिद ने किया पोस्ट
राशिद खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हुए इस बेवजह हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे 'अनैतिक और बर्बर' करार दिया। उन्होंने लिखा, "अफगानिस्तान पर हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में निर्दोष नागरिकों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। ये एक दिल दहला देने वाली त्रासदी है, जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जान गई, जो एक दिन अपने देश का नाम दुनिया भर में रोशन करने का सपना देखते थे।"
राशिद ने आगे कहा, "नागरिक इलाकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह अनैतिक और बर्बर है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ आने वाले मैचों से हटने के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं।" अफगानिस्तान बोर्ड ने इस घटना के विरोध में पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BsQPWC4
via
No comments:
Post a Comment