Monday, October 6, 2025

Experts Views : बाजार में तेजी का रुझान कायम, गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली डे ट्रेडर्स के लिए होगी सबसे बेहतर रणनीति

Experts View : बाजार की चाल पर नजर डालें तो कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला है। बाजार ने आज तेजी का हैट्रिक लगाया है। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आज IT, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, तेल-गैस और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। मेटल और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। निफ्टी 183 प्वाइंट चढ़कर 25,078 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 583 प्वाइंट चढ़कर 81,790 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 516 प्वाइंट चढ़कर 56,105 पर बंद हुआ है। मिडकैप 512 प्वाइंट चढ़कर 58,015 पर बंद हुआ है।

आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 88.78 के स्तर पर बंद हुआ है।

रिटेल निवेशकों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से सावधान रहने की जरूरत-तुहिन कांता पांडे

इस बीच सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने कहा है कि रिटेल निवेशकों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों के निहित स्वार्थ हो सकते हैं। निवेशकों को डेरिवेटिव्स में सट्टेबाजी करने से बचना चाहिए, क्योंकि वे इससे जुड़े जोखिम को अच्छी तरह से नहीं समझ सकते हैं। निवेशकों के बीच जोखिम को पहचानने के बारे में और अधिक जागरूकता की जरूरत है। हमें निवेशकों को जागरूक करने पर और अधिक फोकस करना होगा। निवेशकों में जागरूकता पैदा करने और साइबर धोखाधड़ी आदि से बचने के लिए सेबी द्वारा एक बहुआयामी नजरिया अपनाया जा रहा है। क्षेत्रीय भाषाओं में और अधिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 7 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

7 अक्तूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज, बेंचमार्क इंडेक्सों ने अपनी तेजी जारी रखी। निफ्टी 183 अंक बढ़कर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 583 अंक ऊपर क्लोज हुआ। तकनीकी रूप से देखें तो सुस्त शुरुआत के बाद, बाजार ने पूरे दिन तेजी बनाए रखी। डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर अपट्रेंड का लगातार हो रहा फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से आगे और तेजी का संकेत दे रहा है। वर्तमान में बाजार का रुख तेजी का है, लेकिन इंट्राडे गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली डे ट्रेडर्स के लिए सबसे बेहतर रणनीति होगी।

नीचे की ओर बाजार के लिए 25000–24,950/81500-81300 पर अहम सपोर्ट होंगे। जबकि ऊपर की और 25,150/82000 और 25,200/82200 पर तेज़ड़ियों को तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। हालाकि, 24,950/81300 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमज़ोर हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CIAknay
via

No comments:

Post a Comment