Wednesday, September 3, 2025

सोलर पावर के लिए वरुण बेवरेजेज करेगी जैगर रिन्यूएबल्स में निवेश

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) (वीबीएल) ने घोषणा की है कि उसकी इन्वेस्टमेंट एंड बॉरोइंग कमेटी ने जैगर रिन्यूएबल्स टू प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल में 26 प्रतिशत तक निवेश करने की मंजूरी दे दी है। 3 सितंबर, 2025 को लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य कैप्टिव खपत के लिए सोलर ऊर्जा हासिल करना है।

 

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इन्वेस्टमेंट एंड बॉरोइंग कमेटी 3 सितंबर, 2025 को दोपहर 3:45 बजे शुरू हुई और शाम 4:00 बजे समाप्त हुई, जिसमें निवेश को मंजूरी दी गई।

 

निवेश की डिटेल्स

 

जैगर रिन्यूएबल्स टू प्राइवेट लिमिटेड, जो एक स्पेशल पर्पस व्हीकल है, में निवेश से वीबीएल को राजस्थान में उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा पैदा करने और सप्लाई करने में मदद मिलेगी। इस कदम का उद्देश्य कैप्टिव खपत के लिए सोलर ऊर्जा प्राप्त करना है, जिससे क्षेत्र में वीबीएल की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके।

 

जैगर रिन्यूएबल्स टू प्राइवेट लिमिटेड को 6 जून, 2024 को इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, 2003 के अनुसार ग्रुप कैप्टिव मॉडल के तहत काम करने के उद्देश्य से शामिल किया गया था। कंपनी ने अभी तक अपना कामकाज शुरू नहीं किया है।

 

प्रस्तावित लेनदेन के हिस्से के रूप में, वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) एक या एक से अधिक किश्तों में निवेश करेगी और वर्तमान में कंपनी के इक्विटी शेयरों में ₹26,000 का निवेश कर रही है।

 

स्ट्रेटेजिक कारण

 

वीबीएल का इरादा राजस्थान में कोटा, अलवर, जयपुर, जोधपुर और भिवाड़ी में स्थित अपनी सुविधाओं के लिए जैगर रिन्यूएबल्स द्वारा उत्पादित सोलर ऊर्जा का उपयोग करना है। इस पहल से बिजली की लागत कम होने और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

 

इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के अनुसार, वीबीएल को एक कैप्टिव उपयोगकर्ता के रूप में कंपनी में यह निवेश करना आवश्यक है।

 

अधिग्रहण की मुख्य बातें

 

  • टारगेट इकाई का नाम: जैगर रिन्यूएबल्स टू प्राइवेट लिमिटेड
  • उद्योग: रिन्यूएबल पावर प्रोड्यूसर
  • उद्देश्य: राजस्थान में सुविधाओं के लिए सोलर ऊर्जा प्राप्त करना

 

एडिशनल जानकारी

 

  • प्रस्तावित निवेश को छोड़कर, वीबीएल के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप की जैगर रिन्यूएबल्स टू प्राइवेट लिमिटेड में कोई हिस्सेदारी नहीं है।
  • इस अधिग्रहण के लिए किसी सरकारी या रेगुलेटरी मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।
  • इस लेनदेन के 2 जून, 2026 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है।
  • अधिग्रहण की लागत ₹10 के फेस वैल्यू वाले 2,600 इक्विटी शेयर हैं।

 

यह निवेश सस्टेनेबल ऊर्जा समाधानों और लागत दक्षता के प्रति वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vZ0kQ4X
via

No comments:

Post a Comment