Sunday, July 6, 2025

BOB LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 2000 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन-कौन कर सकता है अप्लाई

BOB LBO Recruitment: बैंक में जॉब करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंकिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 2500 पदों को भरा जाएगा। इस फॉर्म के आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 24 जुलाई 2025 रखी गई है।

फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार को इस पद से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है। आइए जानते हैं क्या है इस फॉर्म को भरने की योग्यता

क्या है इसको भरने की योग्यता

बैंक ऑफ बड़ौदा पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। सीए, इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसी प्रोफेशनल डिग्री वाले उम्मीदवार भी इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2025 को 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

इसके साथ ही, आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास RBI से रजिस्टर्ड किसी भी कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कम से कम एक साल का ऑफिसर लेवल का अनुभव होना जरूरी है।

कितनी है आवेदन फीस

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अगल-अलग फीस तय की गई है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये आवेदन फीस रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 175 रुपये देने होंगे। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य उपलब्ध तरीकों से किया जा सकता है।

कैसे होगी परीक्षा

बीओबी की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों में एग्जाम होगा। सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम लिया जाएगा। इसमे पास होने के बाद उम्मीदवारों का साइकोमेट्रिक टेस्ट इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी, जिसमें 120 सवाल पूछे जाएंगे और इसे पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।

PSB Jobs: सरकारी बैंकों में निकलने वाली हैं भर्तियां, FY26 में 50000 लोगों की हायरिंग का प्लान; SBI, PNB में कितनी वैकेंसी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/51p4sSJ
via

No comments:

Post a Comment