Clash at Patna University: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बुधवार (5 मार्च) को छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। बदमाशों ने एक प्रोफेसर की एसयूवी पर देसी बम (sutli bomb) से हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि झड़प में करीब 30 से 40 लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि छात्रों के एक गुट ने दरभंगा हाउस की दीवार पर बम फोड़ दिया। बमबाजी की घटना में यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पीरबहोर थाने की पुलिस का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में विवाद का मामला है।
ASP दीक्षा भवरे ने इंडिया टीवी को बताया, "हमें आज सूचना मिली कि एक 'सुतली बम' दागा गया है। उसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। हम कैमरे की फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि बम हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। एक प्रोफेसर की एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई है। अधिकारी ने बताया, "पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जांच के बाद जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।"
रिपोर्ट के मुताबिक, संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की एसयूवी पर बम से हमला किया गया। हालांकि, प्रोफेसर नारायण ने कहा कि झड़प का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। प्रोफेसर ने कहा कि जब उन्होंने विस्फोट सुना तो वे क्लास में लेक्चर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह घटना छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प से जुड़ी है।
बम विस्फोट की सूचना मिलते ही पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रों के बीच यह झड़प क्यों हुई। फिलहाल, छात्रों से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 9 अगस्त तक श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यह दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव इसी महीने के 29 तारीख को कराने की घोषणा की है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही सियासी तापमान बढ़ गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/om5pFn9
via
No comments:
Post a Comment