Friday, March 7, 2025

कर्नाटक में जाम छलकाने वालों के लिए बुरी खबर! बढ़ सकती हैं शराब की कीमतें, सीएम सिद्धारमैया ने दिया संकेत

कर्नाटक में शराब खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि वहां शराब की कीमतें पड़ोसी राज्य के बराबर बढ़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य का बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि शराब की दरों की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा को बताया कि पिछले साल एक्साइज टैक्स कलेक्शन 36,500 करोड़ रुपए था। उन्होंने कहा कि आने वाले साल के लिए 40,000 करोड़ रुपए का टारगेट रखा गया है।

बीयर लवर पहले से ही कीमतों में भारी बढ़ोतरी झेल रहे थे, जब 20 जनवरी को बीयर पर ड्यूटी बढ़ा दी गई थी। अब 650 मिलीलीटर की बोतल की कीमत ब्रांड के आधार पर 10-45 रुपए ज्यादा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट में कर्नाटक सरकार के हवाले से कहा गया था कि इस साल की शुरुआत में शराब की बिक्री में बढ़ोतरी के बावजूद, आबकारी विभाग में रेवेन्यू की कमी को पूरा करने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्साइज ड्यूटी बिलिंग प्राइस के 185% से बढ़कर 195% हो गया है, या 130 रुपए प्रति बल्क लीटर, जो भी ज्यादा हो। इसका मतलब है कि एक बोतल जिसकी कीमत पहले 100 रुपए थी, अब 145 रुपए की है, जबकि 230 रुपए वाली बोतल अब 240 रुपए की है।

TOI ने शराब विक्रेताओं के हवाले से बताया कि उन्हें डर है कि बीयर की बिक्री में कम से कम 10% की कमी आ सकती है। फेडरेशन ऑफ वाइन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणाकर हेगड़े ने जनवरी में कहा था, "पिछले हफ्ते से, कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बीयर की सप्लाई नहीं हो रही थी। एक हफ्ते पहले ही, शराब बनाने वाली कंपनियों ने प्रोडक्शन कम करना शुरू कर दिया था, और अब उन्हें अपनी प्रक्रियाओं को फिर से व्यवस्थित करना होगा। नतीजतन, कमी है, बाजार सूखा है, और बिजनेस पर असर हो रहा है। खरीदारी पहले ही 10% कम हो चुकी है, और स्टॉक की कमी बिक्री को काफी प्रभावित कर रही है।"

Karnataka Muslim quota: कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण देने की तैयारी में कांग्रेस सरकार, जल्द आ सकता है बिल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NCh9Lg4
via

No comments:

Post a Comment