Gurugram News : राजधानी दिल्ली के पास गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सोसायटी में एक जापानी महिला की खून से लथपथ लाश रहस्यमय परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक जापानी महिला 14वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
पति के साथ गुरुग्राम आई थी महिला
बता दें कि मृतक महिला की पहचान जापान निवासी मडोको थामानो (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह पिछले साल सितंबर में अपने पति के साथ गुरुग्राम आई थी। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ यहां एक सोसायटी में रह रही थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह हुई, जब पुलिस को एक महिला का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा होने की सूचना मिली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। सेक्टर 53 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया, "दूतावास को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HGIhSfO
via
No comments:
Post a Comment