Wednesday, January 1, 2025

GST collection: दिसंबर में 7.3% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार के खजाने में आए 1.77 लाख करोड़ रुपये

GST collections: दिसंबर महीने में गुड्स एंड सर्विसेज (GST) कलेक्शन बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह लगातार दसवां महीना है, जब GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार ने आज 1 जनवरी 2025 को ये आंकड़े जारी किए हैं। इसके पहले दिसंबर 2023 में GST कलेक्शन से सरकार के खजाने में 1.65 लाख करोड़ रुपये आए थे। हालांकि, अप्रैल में हासिल किए गए ₹2.1 लाख करोड़ के आंकड़े से यह कम है। इसके अलावा, ग्रोथ की रफ्तार पिछले तीन महीनों में सबसे धीमी रही।

GST collections के आंकड़े

सरकार की ओर से जारी GST कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में CGST 32836 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, SGST 40499 करोड़ रुपये रहा। वहीं, IGST 912331 करोड़ रुपये और CESS 12301 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

दिसंबर तिमाही में जीएसटी कलेक्शन पिछली तिमाही से बेहतर रहा है। अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में जीएसटी कलेक्शन औसतन 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.77 लाख करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 8.3 फीसदी अधिक रहा।

जीएसटी रेवेन्यू में बढ़ोतरी पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर आर्थिक प्रदर्शन का संकेत देती है। दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई। अप्रैल-जून की अवधि में विकास दर 6.7 फीसदी से गिरकर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आ गई। आरबीआई को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 में अर्थव्यवस्था 6.6 फीसदी की दर से बढ़ेगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iu0TlJt
via

No comments:

Post a Comment