Tuesday, December 24, 2024

Share Market Today: जोरदार शुरुआत के बावजूद घाटे में बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के ₹43,000 करोड़ डूबे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 24 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 67 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,750 के नीचे पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 43,000 करोड़ रुपये डूब गए। एनालिस्ट्स का कहना है कि किसी नए ट्रिगर की कमी और छुट्टियों के सीजन के चलते बाजार में वॉल्यूम कम रहा है, जिसके चलते बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार दिखा। हालांकि ब्रॉडर मार्केट हल्के हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान डिफेंस, ऑटो और FMCG शेयरों में तेजी रही। दूसरी ओर मेटल और पावर शेयरों मे गिरावट का रुख रहा।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.086 फीसदी की गिरावट के साथ 78,472.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 25.80 अंक या 0.11 फीसदी फिसलकर 23,727.65 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹43,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 दिसंबर को घटकर 441.58 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 23 दिसंबर को 442.01 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 43,000 रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 43,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 1.92 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईटीसी (ITC), नेस्ले इंडिया (Nestle India), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.57 फीसदी से लेकर 0.86 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टाइटन (Titan), टाटा स्टील (Tata Steel) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयरों में 0.93 फीसदी से 1.11% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex123f

2,022 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,092 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,976 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,022 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 94 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 170 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 64 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex123

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Defence Stocks: उड़ान भरने के लिए तैयार हैं ये 4 डिफेंस शेयर! Elara ने दी दांव लगाने की सलाह



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZKvVfCR
via

No comments:

Post a Comment