Monday, September 9, 2024

क्या आपके पास है ICICI का डेबिट कार्ड? जान लीजिए नए नियम, 1 अक्टूबर से होंगे लागू

ICICI Debit Card: अगर आप हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल फ्री में करना चाहते हैं? पहले ICICI बैंक के डेबिट कार्ड धारकों के नए नियम जान लीजिए। बैंक ने अपने कुछ डेबिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम बदल दिये हैं। ये नए नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गए हैं।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए नए नियम क्या हैं?

ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार 1 अक्टूबर 2024 से, कॉम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का फायदा उठाने के लिए आपको पिछली कैलेंडर तिमाही में कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे। उदाहरण के लिए, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मुफ्त लाउंज एक्सेस पाने के लिए, आपको जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 10,000 रुपये का खर्च करना होगा।

किन डेबिट कार्ड्स पर लागू होंगे नए नियम?

ये नए नियम निम्नलिखित ICICI बैंक के डेबिट कार्ड्स पर लागू होंगे:

ICICI बैंक कोरल पेवेव डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन बिजनेस मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूपे कोरल डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल बिजनेस मास्टरकार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन पेवेव डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल बिजनेस डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन बिजनेस डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल मास्टरकार्ड

ICICI बैंक पेवेव एक्सप्रेशन डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल पेवेव बिजनेस डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन कोरल बिजनेस मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल चिप डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन कोरल मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूबीक्स डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन बिजनेस कोरल डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूपे रूबीक्स डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन कोरल डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूबीक्स मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

कैसे करें एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल?

अगर आप कॉम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको अपने वैलिड, अन-एक्सपायर्ड कार्ड और एयर टिकट या बोर्डिंग पास को लाउंज के एंट्रेंस पर दिखाना होगा। इसके लिए 2 रुपये की ऑथराइजेशन फीस ली जाएगी। ध्यान दें कि फ्री एक्सेस केवल कार्डधारक के लिए है। आपके साथ किसी भी गेस्ट के लिए अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

TBZ के शेयर बने रॉकेट, जबरदस्त खरीद से 18% तक भागे; छुआ 52 वीक का नया हाई



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EoHxa27
via

No comments:

Post a Comment