Monday, June 17, 2024

ITC के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो FMCG सेक्टर की कंपनी ITC के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 431.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5.38 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 499.60 रुपये और 52-वीक लो 399.30 रुपये है।

ITC के शेयरों के लिए कितना है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म के.आर. चोकसी ने आईटीसी के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 30 मई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Buy रेटिंग दी है और 517 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी की बड़ी रैली की संभावना है।

जनवरी-मार्च तिमाही में ITC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.31 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 5,020.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी का मुनाफा सिगरेट की बिक्री में स्थिरता और FMCG मार्जिन में कमी के चलते प्रभावित हुआ है।

ITC ने 23 मई को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि तिमाही के दौरान उसका रेवेन्यू 1.40 फीसदी बढ़कर 17752.87 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए EBITDA 0.8 फीसदी घटकर 6,162.6 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट घटकर 37.2 प्रतिशत रह गया।

कैसा रहा है ITC के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में आईटीसी के शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 5 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक स्टॉक करीब 8 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसमें 5 फीसदी की गिरावट देखी घई। पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 57 फीसदी का मुनाफा हुआ है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/t0hKRGW
via

No comments:

Post a Comment