Friday, August 4, 2023

Vedanta के एल्युमीनियम बिजनेस को मिला नया बॉस, Cairn में डिप्टी सीईओ बने मूर

माइनिंग ग्रुप वेदांता (Vedanta) ने जॉन स्लेवेन (John Slaven) को कंपनी के एल्युमीनियम बिजनेस का CEO नियुक्त किया है। इसके अलावा, स्टीफन रसेल मूर (Stephen Russel Moore) को वेदांता की सब्सडियरी केयर्न ऑयल एंड गैस (Cairn Oil & Gas) का डिप्टी सीईओ बनाया गया है। वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि स्लेवेन की नियुक्ति 3 अक्टूबर, 2022 से लागू होगी और इस पद पर उनकी तैनाती 3 साल 6 महीने के लिए होगी। कंपनी के मुताबिक, उन्हें 'सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल' (SMP) पद पर नियुक्त किया गया है। दूसरी तरफ, मूर को वेदांता ग्रुप की ऑयल एंड एक्सप्लोरेशन इकाई का डिप्टी सीईओ बनाया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। फिलहाल, वह केयर्न ऑयल एंड गैस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं। वेदांता ग्रुप के मुताबिक, 4 अगस्त को हुई बोर्ड की बैठक में इन नियुक्तियों को मंजूरी दी गई। इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक, स्लेवेन एल्युमीनियम बिजनेस की ग्रोथ और स्ट्रैटेजी से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके तहत, वह बिजनेस को रफ्तार देने के लिए ग्लोबल पार्टनर्स के साथ पार्टनरशिप का मसला भी देखेंगे। वेदांता ज्वाइन करने से पहले वह ऑस्ट्रेलियाई माइनिंग एंड मेटल कंपनी बीएचपी बिलिटन (BHP Billiton) में काम कर चुके हैं। केयर्न के डिप्टी सीईओ के पद पर मूर की नियुक्ति के बारे में वेदांता का कहना था कि वह कंपनी में ग्रोथ स्ट्रैटेजी और स्ट्रैटेजिक बिजनेस पार्टनरशिप के इंचार्ज होंगे। वेदांता का यह भी कहना था कि ग्रुप केयर्न ऑयल एंड बिजनेस के लिए एडवाइजरी बोर्ड सेट अप करने की तैयारी में है। बोर्ड सेट अप करने में केयर्न के सीईओ जॉन रॉबर्ट वॉकर की अहम भूमिका रहेगी। वेदांता का शेयर 4 अगस्त को तकरीबन 2.60 पर्सेंट की गिरावट के साथ 247.45 रुपये पर बंद हुआ।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BAxszG9
via

No comments:

Post a Comment