Sunday, July 2, 2023

Bank of Baroda : करडट करड डवजन म 49% हससदर बचन क ह तयर जनए कय ह BoB क पलन

Bank of Baroda : पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपनी क्रेडिट कार्ड डिवीजन – BoB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। इस समय कंपनी में 100 फीसदी ओनरशिप BoB के पास है। बैंक के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि BoB ने एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने के मकसद से ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल’ जारी किया है और यह प्रक्रिया एक साल में पूरी होने की उम्मीद है। क्या है बैंक का प्लान अधिकारी ने कहा कि बीओबी का इरादा BoB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में अधिक मूल्य जोड़कर इसे ग्रोथ के अगले स्तर पर ले जाना है। इसके लिए बैंक एक या एक से अधिक निवेशकों को 49 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है। बैंक ने FY23 में लगभग 12 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं, जबकि पिछले वर्ष 5 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए गए थे। इस तरह बीओबी फाइनेंशियल ने इस अवधि में दोगुने से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। बैंक का फाइनेंशियल BoB ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा, "वित्त वर्ष 2022 की तुलना में खुदरा खर्च दोगुना से भी अधिक हो गया है और यह लगभग 17300 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 7,000 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, एनबीएफसी का शुद्ध लाभ लगभग 100 फीसदी बढ़कर 24.62 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 10.07 करोड़ रुपये था। BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल है और BoB की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। इसे पहले BOB कार्ड्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और इसकी स्थापना 1994 में हुई थी। इसके बिजनेस का मुख्य क्षेत्र क्रेडिट कार्ड जारी करना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MShrlsn
via

No comments:

Post a Comment