Friday, June 2, 2023

Paras Defence shares: पारस डिफेंस के शेयरों 7% से अधिक की तेजी, इजराइली कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर का असर

Paras Defence shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमत शुक्रवार 2 जून को दिन के कारोबार में करीब 7 प्रतिशत बढ़ गई। कंपनी ने हाल ही एक इजराइली कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर पर समझौता किया है। इसी के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने बताया कि उसने इजराइल की एक कंपनी CONTROP प्रेसिजन टेक्नोलॉजीज के साथ एक ज्वाइंट वेंचर समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी इलेक्ट्रो-ऑप्टिक इन्फ्रा-रेड फील्ड को देश में ही बनाने, उसे इंस्टॉल करने और उससे जुड़ी लॉजिस्टिक व ऑफ्टर-सेल्स सर्विस मुहैया कराने का काम करेगी। पारस डिफेंस ने बताया कि यह समझौता भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल को ध्यान में रहते हुए किया गया है। समझौते के मुताबिक, इस ज्वाइंट वेंचर में पारस डिफेंस की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी 70 प्रतिशत CONTROP के पास रहेगी। पारस डिफेंस ने वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 10.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10.30 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 6.3 फीसदी बढ़कर 65.10 करोड़ रुपये था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 61.24 करोड़ रुपये रहा था। यह भी पढ़ें- ZOMATO का शेयर आज करीब 6% उछला, जानिये क्या है तेजी की वजह, क्या ये उछाल रहेगा जारी कारोबार के अंत में, पारस डिफेंस के शेयर NSE पर 7.37% फीसदी की बढ़त के साथ 536.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इस शेयर में 0.52 फीसदी की मामूली तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव 14 फीसदी से अधिक गिर चुका है। कंपनी के शेयरों का पिछले एक साल का उच्चतम स्तर 811.35 रुपये है, जो इसने 19 सितंबर 2022 को छुआ था। वहीं इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 447.10 रुपये है, जो इसने 28 मार्च, 2023 को छुआ था। कंपनी के शेयर फिलहाल अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 34.26 प्रतिशत नीचे और 52-सप्ताह के निचले स्तरे से 19.29 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Kr1N4nI
via

No comments:

Post a Comment