Wednesday, May 10, 2023

Varun Beverages अब ट्रिलियन क्लब में शुमार , 136% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

Varun Beverages Share Price: अमेरिका के बाहर पेप्सिको (PepsiCo) की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवेरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों में आज खरीदारी का जबरदस्त रुझान दिखा। खरीदारी के चलते इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और इस तेजी के दम पर यह कंपनी ट्रिलियन क्लब में शुमार हो गई है। इसके शेयर आज बीएसई पर 7 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 1620 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते यह थोड़ा सुस्त हुआ और दिन के आखिरी में यह 6.81 फीसदी की मजबूती के साथ 1607.55 रुपये (Varun Beverages Share Price) पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 1,04,419.70 करोड़ रुपये है। पहली बार इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। एक साल में 136% चढ़ गया Varun Beverages वरुण बेवेरेजेज के शेयर पिछले साल 11 मई 2022 को 687.68 रुपये पर थे जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और एक साल में यह करीब 136 फीसदी उछल गया। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1,620 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। Multibagger Stock: एक साल में 213% रिटर्न, अब 100% डिविडेंड देगी यह कंपनी अब आगे क्या है रुझान ब्रोकरेज फर्म Emkay Global Financial Services ने वरुण बेवेरेजेज की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 1660 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक प्रोडक्ट की अफोर्डेबिलिटी बेहतर करने, नए प्रोडक्ट्स की मांग बेहतर होने की उम्मीद और दो नए मैनुफैक्चरिंग प्लांट के दम पर सप्लाई में सुधार के दम पर इसकी ग्रोथ अच्छी दिख सकती है। दो हिस्से में टूटने वाला है शेयर वरुण बेवेरेजेज के शेयरों की बात करें तो कंपनी के बोर्ड ने इसे दो हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है। कंपनी की योजना 10 रुपये की फेस वैल्यू इक्विटी शेयरों को 5 रुपये की वैल्यू वाले दो इक्विटी शेयरों में तोड़ने या स्टॉक स्प्लिट करने की है। स्टॉक स्प्लिट में शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। Go First को NCLT ने दी बड़ी राहत, लेकिन बोर्ड और मैनेजमेंट सस्पेंड कंपनी के बारे में डिटेल्स वरुण बेवेरेजेज भारत समेत कई देशों में पेप्सिको के कॉर्बोनेटेड और नॉन-कॉर्बोनेटेड ड्रिंक की फ्रेंचाइजी है। यह पेप्सी, डाइट पेप्सी, सेवन-अप, मिरिंडा ऑरेंज, मिरिंडा लेमन, माउंटेन ड्यू, सेवन-अप नींबूज मसाला सोडा, सेवन-अप रिवाइव और एवरवेस के ब्रांड के कॉर्बोनेटेड ड्रिंक तैयार करती है। इसके अलावा यह ट्रॉपिकाना स्लाइस, ट्रॉपिकाना फ्रूट्ज और निंबूज ब्रांड के नॉन-कॉर्बोनेटेड ड्रिंक के साथ-साथ एक्वाफिना ब्रांड के तहत पीने का पानी बनाकर बेचती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61.8 फीसदी उछलकर 439 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4h1i3uF
via

No comments:

Post a Comment