Tuesday, May 2, 2023

Toyota Innova Crysta : इनोवा क्रिस्टा डीजल का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च, वेरिएंट-वाइज कीमत समेत पूरी डिटेल

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा डीजल (Innova Crysta diesel) के अपडेटेड वर्जन को एक बार फिर लॉन्च किया है। 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कार के लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है। यहां हमने इसकी वेरिएंट-वाइज कीमतों की पूरी जानकारी दी है। साथ ही यह भी बताया है कि इसे किन नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मिलेंगे 4 वेरिएंट नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को चार ट्रिम लेवल में पेश किया गया है। इनमें G, GX, VX और ZX शामिल हैं। यह फ्लीट के साथ-साथ प्राइवेट बायर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक बेस G वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। GX ट्रिम की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है। टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट केवल प्राइवेट बायर्स के लिए 7-सीटर अवतार में उपलब्ध है और इसकी कीमत 25.43 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। वेरिएंट-वाइज कीमतें 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.43 लाख रुपये तक जाती है। इसके GX (7S), GX (8S), GX FLT (7S) और GX FLT (8S) वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा, VX (7S) और VX FLT (7S) वेरिएंट की कीमत 23.79 लाख रुपये है। VX FLT (8S) और VX (8S) वेरिएंट की कीमत 23.84 लाख रुपये तय की गई है। अंत में इसके टॉप वेरिएंट ZX (7S) की कीमत 25.43 लाख रुपये है। इंजन और गियरबॉक्स 2023 Toyota Innova Crysta में एक 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 148 bhp और 360 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इसमें ईको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं। इनोवा क्रिस्टा को नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ बेचा जाएगा जो पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश की जाती है। कंपनी का बयान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, अतुल सूद ने कहा, "हमें नई इनोवा क्रिस्टा डीजल के टॉप टू ग्रेड के कीमतों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस गाड़ी को इसके सभी नए अवतार में बहुत सराहा गया है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UDzgIxF
via

No comments:

Post a Comment