Thursday, May 18, 2023

Google ने लिया बड़ा फैसला, ऐसे Gmail अकाउंट होंगे बंद, जानिए कहीं आप तो नहीं हैं शामिल

Gmail Account: Google ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। गूगल की ओर से लाखों की संख्या में जीमेल (Gmail Account) और गूगल फोटो अकाउंट को बंद किया जाएगा। गूगल ने ऐलान किया है कि दिसंबर 2023 की शुरुआत से जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद करने का सिलसिला शुरू होगा। गूगल ने कहा है कि जो जीमेल अकाउंट पिछले 2 साल या इससे ज्यादा समय से बंद पड़े हैं। उन अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा। Google Workplace यानी Gmail, Docs, Drive, Meet, Calendar, YouTube और Google Photos से भी कंटेंट डिलीट कर दिया जाएगा। गूगल का मानना है कि जो अकाउटंस पिछले 2 साल से या इससे ज्यादा समय से बंद पड़े हैं। ऐसे में वो गैर जरूरी हो सकते हैं। लिहाजा ऐसे सभी अकाउंट्स को बंद कर देना चाहिए। गूगल का मानना है कि इससे जोखिम को कम और सुरक्षा उपाय मजबूत करने में मदद मिलेगी। पर्सनल अकाउंट के लिए पॉलिसी में बदलाव गूगल ने कहा कि पॉलिसी में यह बदलाव पर्सनल अकाउंट के लिए किया गया है। किसी ऑर्गनाइजेशन जैसे स्कूल या कंपनियों पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इससे पहले साल 2020 में मल्टीनेशनल टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने कहा था कि जो यूजर्स 2 साल से अपना अकाउंट नहीं ओपन किए हैं। उनके अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे। Google का कहना है कि इनएक्टिव अकाउंट को एक साथ नहीं बंद किया जाएगा। यह एक चरणबद्ध प्रक्रिया होगी। सबसे पहले उन अकउंट को बंद किया जाएगा। जिन्हें बनाने के बाद कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। वही किसी भी अकाउंट को बंद करने से पहले कंपनी उस अकाउंट पर कुछ महीने पहले मैसेज भेजेगी कि आपके अकाउंट को इनएक्टिव होने की वजह से बंद किया जा रहा है। Google Bard vs ChatGPT : गूगल बार्ड चैटजीपीटी से कैसे है बेहतर, जानिए कौन किस पर है भारी गूगल ऐसा क्यों कर रहा? गूगल के मुताबिक अकाउंट की सिक्योरिटी को और पुख्ता करने के लिए वो ये कदम उठा रहा है। ऐसे इनैक्टिव अकाउंट में 2-Step Verification ( 2FA) इनेबल नहीं है। लिहाजा इन्हें बंद करना सबसे बड़ा कारण है। दरअसल, गूगल ने साल 2021 में ही हर जीमेल अकाउंट के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था। कंपनी के मुताबिक ऐसे इनैक्टिव अकाउंट की संख्या कुल जीमेल अकाउंट का सिर्फ 10 फीसदी है। लेकिन ऐसे

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/imdKZ5j
via

No comments:

Post a Comment