Friday, May 5, 2023

Federal Bank Share Price: रिकॉर्ड प्रॉफिट के बावजूद 8% टूट गया शेयर, ये रही वजह

Federal Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Federal Bank को मार्च 2023 तिमाही में रिकॉर्ड प्रॉफिट हासिल हुआ। इस शानदार मुनाफे के बावजूद बैंक के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा और आज बीएसई पर यह 8 फीसदी से अधिक फिसल गया। बैंक के शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही में उम्मीद से कमजोर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस के चलते रही। इसका मतलब हुआ कि बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में रिकॉर्ड लेवल पर तो पहुंच गया लेकिन इसका ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा। इस वजह से इसके शेयर आज टूट गए और 8.32 फीसदी की गिरावट के साथ 127.80 रुपये पर बंद हुए हैं। Federal Bank के लिए कैसी रही मार्च तिमाही फेडरल बैंक को मार्च तिमाही में 1,909.29 करोड़ रुपये का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) हासिल हुआ जबकि ब्लूमबर्ग का अनुमान 2,577 करोड़ रुपये था। हालांकि सालाना आधार पर यह 25 फीसदी अधिक रहा। वहीं पूरे साल की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में इसका एनआईआई सालाना आधार पर 21 फीसदी उछलकर 7,232.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसका नेट इंटेरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 3.49 फीसदी से फिसलकर मार्च तिमाही में 3.31 फीसदी पर आ गया लेकिन पिछले साल मार्च 2022 तिमाही में यह 3.16 फीसदी पर था। Tata Play IPO: टाटा प्ले के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, लेकिन इस कारण से बताने को कोई भी डिटेल्स नहीं उपबल्ध, पहली बार हुआ ऐसा ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो यह सालाना आधार पर 67 फीसदी बढ़कर मार्च तिमाही में 1,334.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसका नेट प्रॉफिट 67 फीसदी उछलकर 902.6 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग ने 797 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था। बैंक ने शेयरहोल्डर्स को दो रुपये की फेस वैल्यू एक शेयर पर 1 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। HDFC Bank और HDFC के चलते ढह गया बाजार, इस कारण दोनों शेयरों को बेचने की मची होड़ Rekha Jhunjhunwala और ZERODHA BROKING की है बैंक में हिस्सेदारी फेडरल बैंक में 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है। बीएसई पर मौजूद मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, यूटीआई म्यूचुअल फंड, मिरे एसेट म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रू म्यूचुअल फंड समेत 39 म्यूचुअल फंडों की 33.99 फीसदी हिस्सेदारी है। 11 बैंकों की 0.17 फीसदी और 19 इंश्योरेंस कंपनियों की 7.96 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं FII की हिस्सेदारी 26.94 फीसदी है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनावाला की इसमें 2.31 फीसदी हिस्सेदारी है। जीरोधा ब्रोकिंग की इसमें 1.19 फीसदी हिस्सेदारी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fD6HotX
via

No comments:

Post a Comment