Thursday, May 11, 2023

Dr Lal PathLabs Q4 Result: मुनाफा 7.5% घटकर 56.7 करोड़ रुपए पर रहा, आय में दिखी मामूली बढ़त

Dr Lal PathLabs Q4: हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सर्विसेस सेक्टर की कंपनी डॉ. लाल पैथ लैब्स (Dr Lal PathLabs) ने अपनी तिमाही नतीजे आज घोषित कर दिए है। हालांकि नतीजों एनालिस्टों के अनुमान से कम रहे है। जिसके चलते शेयर आज 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल 31 मार्च 2023 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार घटा है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.5 फीसदी घटकर 56.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 61.3 करोड़ रुपये पर था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 65.7 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। रेवेन्यू में मामूली बढ़त कंपनी की आमदनी की बात की जाए तो चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू में सालाना आधार पर हल्की बढ़त देखने को मिली है और 1.1 फीसदी बढ़कर 491 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की रेवेन्यू 485.5 करोड़ रुपये पर रही थी। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 522 करोड़ रुपये रहने का अनुमान किया गया था। मार्जिन घटी चौथी तिमाही में डॉ. लाल पैथ लैब्स का EBITDA 115.6 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि इसके 127 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 121.1 करोड़ रुपये पर रहा था। चौथी तिमाही में डॉ. लाल पैथ लैब्स का EBITDA मार्जिन 23.5 फीसदी पर रहा है। जबकि इसके 24.3 फीसदी पर रहने का अनुमान था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 24.9 फीसदी पर रहा था। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो आज के कारोबारी सत्र में डॉ. लाल पैथ लैब्स एनएसई पर 43.50 रुपये यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1906.35 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का लो 1,888.10 रुपये और दिन का हाई 1,969.95 रुपये है। ये स्टॉक आज 1,950.00 रुपये पर खुला था। जबकि कल के कारोबार में 1,949.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का वॉल्यूम 432,047 शेयरों का रहा। कंपनी की मार्केट कैप 15,895 करोड़ रुपए है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Qoh9PLN
via

No comments:

Post a Comment