Sunday, May 7, 2023

'कांग्रेस कर्नाटक को भारत से अलग मानती है', पीएम मोदी बोले- BJP ईमानदारी से करेगी राज्य का विकास

Karnataka Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के शाही परिवार ने कल कर्नाटक में आकर कहा कि वो कर्नाटक की संप्रभुता की रक्षा करना चाहते हैं। कांग्रेस जो कह रही है उसका मतलब है कि कांग्रेस कर्नाटक को भारत से अलग मानती है। इसका मतलब है कि कांग्रेस खुलकर कर्नाटक को भारत से अलग करने की वकालत कर रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की बीमारी कांग्रेस में इतनी ऊपर तक पहुंच जाएगी..मैंने कभी सोचा तक नहीं था। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का ऐसा कोई कोना नहीं जहां हमारी समृद्ध विरासत के दर्शन ना होते हों, लेकिन कांग्रेस और इनके सहयोगी JDS की सरकारों ने इस विरासत का कदम-कदम पर अपमान किया। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था, हमारी धरोहरों को भी वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति में देखा गया आजकल कांग्रेस लोगों को झूठी गारंटियां दे रही है। लेकिन वो इस बात का कभी जवाब नहीं देते कि पचास साल पहले जो उसने गरीबी हटाने की गारंटी दी थी उसका क्या हुआ? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों के लिए ये चुनाव नया इतिहास रचने का चुनाव है। ये चुनाव कर्नाटक को पूरे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है...और मुझे इस बात की खुशी है कि इस महायज्ञ के लिए कर्नाटक के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन सरकार पर ही भरोसा किया है। 'दो लाख नौकरियां देने का कांग्रेस का वादा झूठा' प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में निजी क्षेत्र में हर साल दो लाख नौकरियां देने के कांग्रेस के वादे को उसका झूठ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन वर्षों में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को औपचारिक नौकरियां दी हैं। आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान से पहले शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ‘झूठ फैलाने’ के लिए एक तंत्र बनाया है, लेकिन वह चाहे जितना ‘बड़ा गुब्बारा’ फुला ले, चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ‘बजरंगबली की जय’ के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस का लक्ष्य ‘भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण’ हो, वह कभी नौजवानों का भविष्य नहीं बना सकती। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा कि आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो मुसीबतें झेलनी पड़ीं, आपका मोदी आपको ऐसी मुसीबतों से गुजरने नहीं देना चाहता है। आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो तकलीफें हुईं, उन्हें अब मोदी हटाना चाहता है, ताकि आप आगे बढ़ सकें। कांग्रेस को ‘85 फीसदी कमीशन’ वाली पार्टी करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने कभी देश के नौजवानों के बारे में नहीं सोचा और यह बीजेपी की ही सरकार है, जिसके रहते पिछले नौ साल में देश में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बना और हर सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय बना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। यानी हर साल दो लाख नौकरियां। कांग्रेस का यह झूठ पकड़ लिया गया है। वह कैसे लोगों को धोखा दे रही है, इससे पता चलता है। ये भी पढ़ें- बजरंग दल विवाद पर पी चिदंबरम की सफाई, हिंदूवादी संगठन पर बैन लगाने की बात से किया इनकार प्रधानमंत्री ने दावा किया, “कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में… ऐसा समय जब पूरी दुनिया महामारी के संकट से जूझ रही थी… हर साल 13 लाख से ज्यादा औपचारिक नौकरियां दीं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां जिस प्रकार की हैं, उससे निवेशक कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे, क्योंकि निवेश बढ़ाने के लिए बीजेपी सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, उसे कांग्रेस बंद करना चाहती है। 'निवेश को रोकने की साजिश रच रही कांग्रेस' पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस निवेश को रोकने की साजिश रच रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो ‘इकोसिस्टम’ बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक, झूठी बातें लिखी हुई थीं। लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का ‘इकोसिस्टम’ चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’’ पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान देश का कृषि निर्यात बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत कृषि निर्यात करने वाले दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शुमार है। #WATCH | In this election, Congress' royal family said that they want to protect the sovereignty of Karnataka. Do they even know anything about sovereignty? They have been sitting in the parliament for years. Congress is trying to divide Karnataka from the country. I didn't think… pic.twitter.com/XSOwxPrwva — ANI (@ANI) May 7, 2023 उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने रिकॉर्ड कृषि निर्यात किया है। इसका सीधा फायदा देश के किसानों को हुआ है। भाजपा सरकार बीज से लेकर बाजार तक, हर प्रकार की सुविधा किसानों को दे रही है। पिछले नौ वर्षों में हमने 2,000 से अधिक किस्म के बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।’’ पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संकट के बावजूद उनकी सरकार ने खाद और रसायनों की कभी कोई कमी नहीं होने दी और किसानों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/perjXA8
via

No comments:

Post a Comment