Thursday, April 6, 2023

Rekha Jhunjhunwala के इस शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, कंपनी ने नए MD को किया नियुक्त

Rekha Jhunjhunwala Stocks: सिंगर इंडिया (Singer India) के शेयरों में गुरुवार 6 अप्रैल को जोरदार तेजी आई और यह बीएसई पर 10% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 80.82 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयरों में 35.60% की तेजी आ चुकी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके नए मैनेजिंग डायरेक्टर की तेजी के बाद आई है। सिंगर इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने राकेश खन्ना को अपना एग्जिक्यूटिव वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। उन्होंने राजीव बजाज की जगह ली, जिन्होंने हाल ही में इस पद से हटने का ऐलान किया था। राकेश खन्ना इससे पहले ओरिएंट इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ थे, जो सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। बता दें कि राजीव बजाज पिछले करीब 37 सालों से सिंगर इंडिया से जुड़े हुए थे और पिछले 13 सालों से वह कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी अपने नए एमडी की अगुआई में ग्रोथ की नई राह पर बढ़ेगी। सिंगर इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। हालांकि इस दौरान इसने अपने करीब 38.39% का रिटर्न दिया है। हालांकि 2023 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 0.16% की गिरावट आई है। सिंगर इंडिया का मार्केट कैप फिलहाल करीब 494.50 करोड़ रुपये है। यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: 181 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, इतनी मजबूत है यह कंपनी, अब भी तेजी का रुझान रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी सिंगर इंडिया में रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है। रेखा, दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। कंपनी के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 42,50,000 शेयर या 6.95 फीसदी हिस्सेदारी है। मौजूदा बाजार भाव पर उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 34.35 करोड़ रुपये आती है। कंपनी के बारे में सिंगर इंडिया, 170-साल पुरानी सिलाई मशीन बनाने वाली कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह अपने सिलाई मशीन को जम्मू में स्थित अपने प्लांट में बनाती है और इन्हें बाजार में 'सिंगर' और 'मेरिट' ब्रांडनेम के साथ बेचती है। सिलाई मशीनों के अलावा कंपनी फूड प्रोसेसर, ड्राई और स्टीम आयरन, मिक्सर ग्राइंडर, सैंडविच मेकर और हैंड ब्लेंडर भी बनाती और बेचती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LQxO7b3
via

No comments:

Post a Comment