Wednesday, April 5, 2023

IPL 2023 में फैंटेसी स्पोर्ट्स के मुनाफे में 30 से 35% बढ़ोतरी की उम्मीद, 2900-3100 करोड़ रुपए हो जाएगा रेवेन्यू

मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट्स (Redseer Strategy Consultants) ने बुधवार को कहा कि पिछले साल के मुकाबले IPL 2023 के सीजन के दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स सेगमेंट (Fantasy Sports Segment) का रेवेन्यू 30-35 प्रतिशत बढ़कर 2,900-3,100 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। डेटा अनुमान बताते हैं कि गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 6.5 से 7 करोड़ यूजर्स के लेनदेन करने की उम्मीद है। रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स, पार्टनर, उज्जवल चौधरी ने कहा कि ज्यादा मार्केटिंग खर्च के साथ फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के बारे में बड़ी जागरूकता आई है। उन्होंने कहा, "बॉलीवुड स्टार्स को अब हम प्रमोशन में देख रहे हैं। रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, GST को लेकर अब ज्यादा समझ है। एक और पॉजिटिव सपोर्ट गूगल की ओर से मिला है, जहां उसने अपने पायलट प्रोग्राम के तहत प्लेस्टोर पर कुछ फैंटेसी प्लेटफॉर्म को अनुमति दी है।" चौधरी ने आगे कहा, "ये सभी भारत में फैंटेसी खेलों के लिए बहुत सकारात्मक विकास हैं। इन सबके साथ हमें यूजर्स ट्रांजैक्शन में 20-30 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है।" Google ने अपने पायलट प्रोग्राम के तहत चुनिंदा फैंटेसी स्पोर्ट्स, खासतौर से बड़े खिलाड़ियों जैसे Dream11, Games 24X7 के My11Circle, MPL Rummy और Fantasy Cricket आदि के ऐप्स को परमिशन दी है। रिलायंस रिटेल ने ओमनी-चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म 'Tira' लॉन्च किया, जानिए क्या है खास चौधरी ने कहा, "हमें मौजूदा IPL सीजन के दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स का ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू 2,900-3,100 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। इसमें भारत के सभी फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म शामिल हैं। ये पिछले साल के IPL सीजन की तुलना में लगभग 30-35 प्रतिशत ज्यादा है।" IPL 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू हुआ और मई के आखिर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले चार से पांच सालों में, यूजर बेस में ग्रोथ 20 प्रतिशत की रही है, लेकिन इस साल ये 20 से 30 प्रतिशत की लिमिट में रहने की उम्मीद है। चौधरी ने कहा, "हमारा अनुमान बताता है कि IPL 2022 में प्रति यूजर औसत रेवेन्यू 410 रुपए से बढ़कर IPL 2023 में 440 रुपए प्रति यूजर होने की उम्मीद है।" रेडसीर के मुताबिक, फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म की साल भर की कुल कमाई में IPL सीजन का योगदान 35 से 40 फीसदी होता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Gj9iSXJ
via

No comments:

Post a Comment