Wednesday, April 19, 2023

Gainers & Losers: तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

वीकली एक्सपायरी से पहले दायरे में कारोबार कर रहा था। बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। IT, पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली जबकि निफ्टी IT इंडेक्स 1.5% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 159.21 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,567.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.40 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 17,618.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों पर रहा सबसे ज्यादा एक्शन KRBL Limited | CMP: Rs 385 | आज यह स्टॉक 12 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। रिसर्च एजेंसी Fitch Solutions ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि इस साल ग्लोबल मार्केट में राइस की भारी कमी देखने को मिलेगी। यह कमी पिछले 2 दशक की सबसे बड़ी कमी हो सकती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के चलते सप्लाई चेन में आई दिक्कतों और तापमान में बढ़ोतरी के कारण पूरी दुनिया में चावल का उत्पादन लगातार घट रहा है। इस खबर का असर आज चावल स्टॉक पर दिखा। Zomato | CMP: Rs 53.90 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल कंपनी ने Blinkit डिलिवरी पार्टनर का पेआउट स्ट्रक्चर बदला है जिसके बाद कंपनी का नेटवर्क कवरेज एरिया बढ़ जाएगा। ब्रोकरेज फर्म ICICI Sec ने Blinkit डिलिवरी पार्टनर का पेआउट स्ट्रक्चर बदला है। अगले कुछ दिनों में कुछ स्टोर बंद करेंगे। कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसलालेंगे । पहले बंद हुए ज्यादातर स्टोर फिर खुले है। इस बदलाव का कुल आय के 1% से कम पर असर रहा है। Rattanindia Enterprises Ltd | CMP: Rs 39.95 | आज यह स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने कहा कि उसने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) फैशन ब्रांड लॉन्च किया है।ब्रांड को रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नियोब्रांड्स लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है। Piramal Pharma Ltd | CMP: Rs 77.35 | आज यह स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल कंपनी को अमेरिका के सेलर्सविले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से क्लीन चिट मिलने से जोश में पिरामल फार्मा में जोश देखने को मिल रहा है। ICICI Lombard General Insurance | CMP: Rs 1,077 |आज यह स्टॉक 4 फीसदी की गिरकर बंद हुआ। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 40% बढ़कर 437 करोड रुपए पर पहुंच गया है। पिछली तिमाही में कंपनी की ब्याज प्रीमियम 12.3% बढ़कर 3,726 करोड़ रुपए पर रहा। इंश्योरेंस सेक्टर की इस कंपनी ने 5.5 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का एलान किया है। Closing Bell: सेंसेक्स 159 अंक टूटा, निफ्टी 17600 के करीब हुआ बंद, आईटी, पावर शेयरों में फिसले Brightcom Group | CMP: Rs 13.30 | आज इस स्टॉक ने 5 फीसदी की लो हिट किया और गिरावट पर बंद हुआ। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक आदेश के जरिए एड-टेक और न्यू-मीडिया कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Limited ) के खिलाफ एक कड़ा आदेश जारी किया है Prestige Estates Projects | CMP: Rs 450 |आज यह स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सब्सिडियरी Prestige Exora Business Parks ने Dashanya Tech Parkz 51% हिस्सा अधिग्रहण किया है. कंपनी ने ये अधिग्रहण 66.07 करोड़ रुपए में किया है। LT Foods Ltd | CMP: Rs 106.50 | आज यह स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। रिसर्च एजेंसी Fitch Solutions ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि इस साल ग्लोबल मार्केट में राइस की भारी कमी देखने को मिलेगी। यह कमी पिछले 2 दशक की सबसे बड़ी कमी हो सकती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के चलते सप्लाई चेन में आई दिक्कतों और तापमान में बढ़ोतरी के कारण पूरी दुनिया में चावल का उत्पादन लगातार घट रहा है। इस खबर का असर आज चावल स्टॉक पर दिखा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7eo0xJi
via

No comments:

Post a Comment