Thursday, April 13, 2023

Gainers & Losers: लगातार 9वें दिन बाजार हरे निशान में हुआ बंद, 13 अप्रैल को इन 9 शेयरों में रही सबसे ज्यादा एक्शन

बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी। दिन भर के उठापटक के बाद वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में आखिरी घंटे में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स -निफ्टी लगातार 9वें दिन बढ़त पर बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जबकि रियल्टी, ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। वहीं TCS के नतीजों के बाद IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला। आज के कारोबार में IT इंडेक्स 2% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 10 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 60,431.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 17,828.00 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल Anupam Rasayan India | CMP: Rs 992 | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को जापान की कंपनी से 7 साल का ऑर्डर मिला है। 3 स्पेशियालिटी केमिकल बनाने का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये का LoI साइन किया है। जापान की मल्टी नेशनल कंपनी के साथ 18.2 करोड़ डॉलर का LoI साइन किया है। Hindustan Petroleum Corporation Ltd | CMP: Rs 225 | आज यह शेयर 2 फीसदी टूटा है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए "underweight" कर दिया है और टारगेट प्राइस 254 रुपये से घटकर 220 रुपये तय किया है। Campus Activewear | CMP: Rs 339.25 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल कंपनी द्वारा हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब (Himachal Pradesh's Paonta Sahib) में मैरिको (Marico) से जमीन और एक बिल्डिंग का खरीदने के बाद आज शेयर में तेजी आई। ये जमीन 30 बीघा 9 बिस्वा है। इसका अधिग्रहण 16.70 करोड़ रुपये में किया गया। कंपनी का मानना ​​है कि इस अधिग्रहण से सेमी-फिनिश्ड गुड्स की मैन्युफैक्चरिंग और फुटवियर की एसेंबलिंग क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। BL Kashyap and Sons | CMP: Rs 35.46 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। BL Kashyap & Sons को सिविल इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन से 141 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है। ये कंपनी गुजरात के वड़ोदरा में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाने का काम करेगी। कंपनी ने जारी प्रेस प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक जीएसटी को छोड़कर 2,522 करोड़ रुपये है। Eicher Motors | CMP: Rs 3,209.45 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। Goldman Sachs ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 3660 रुपये का लक्ष्य दिया है। Goldman Sachs का कहना है कि अगले 5 साल में दूसरी कंपनियों के मुकाबले इस कंपनी पर EV डिसरप्शन का कम जोखिम है। लंबे R&F साइकल और स्पेसिफिकेशंस पर ऊंचे बार की वजह से ऐसा संभव है। 650 CC बाइक्स के साथ इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार से मार्जिन बेहतर रह सकता है। जबकि 250 CC से कम क्षमता की बाइक्स पर कम फोकस दिख रही। इंटरनेशनल कारोबार में बढ़ोतरी और पाइपलाइन में 10 प्रोडक्ट्स से तेजी संभव है। Hunter 350, Super Meteor 659 के इंटरनेशनल और ग्रामीण बाजारों में लॉन्च से फायदा होगा। BL Kashyap को मिला 141 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर को लगे पंख National Thermal Power Corporation Ltd | आज यह शेयर 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। कंपनी ने 17 अप्रैल को 3,000 करोड़ रुपए के अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने का फैसला किया । ये डिबेंचर 3 साल के लिए 7.35% के कूपन रेट पर प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर होगा। Infosys | CMP: Rs 1,383.40 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ है। इंफोसिस ने आज अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने में बाद पेश कर दिया है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,586 करोड़ रुपये से घटकर 6,128 करोड़ रुपये पर रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी की Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ -3.2% पर रही है जबकि तिमाही दर तिमाही आधार पर आय 38,318 करोड़ रुपये से घटकर 37,441 करोड़ रुपये पर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का Attrition Rate 24.3% से घटकर 20.9% पर आ रहा है। FY24 EBIT मार्जिन गाइडेंस 20-22% पर रहा है जबकि FY24 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 4-7% पर रही है। Bharat Petroleum Corporation Ltd | CMP: Rs 332.35 | आज यह शेयर 1.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 440 रुपये से घटाकर 390 रुपये तय किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VYmS4ZI
via

No comments:

Post a Comment